बल्लभगढ़ क्षेत्र में नौकरी न दिलाने से नाराज एक युवक ने परिचित को चाकू मारकर घायल कर दिया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आदर्श नगर थाना क्षेत्र के हरिविहार निवासी सागर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह सेक्टर-58 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं।
पिछले दिनों उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले सोहित नामक युवक को कंपनी में नौकरी पर लगवा दिया था। आरोप है सोहित ने वहां विवाद कर नौकरी छोड़ दी। सागर का कहना है कि सोहित ने 15 सितंबर को उनसे कहीं दूसरी जगह नौकरी लगवाने के लिए कहा। इस पर सागर ने कहा कि जब किसी कंपनी में जगह निकलती है तो बता देंगे।