गुड़गांव में सोमवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण दोहरी मौत हो गई। पिछले नौ दिन से औसतन एक पेशेंट की ही मौत गुड़गांव में हो रही थी। वहीं सोमवार को 106 पॉजिटिव केस मिले और 2300 लोगों के सेम्पल लिए गए। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1051 है, जिनमें से 811 होम आइसोलेट किए गए हैं जबकि अन्य को अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट किया गया है।
गुड़गांव में सोमवार को कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 6966 हो गई जबकि अब तक 107 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। हालांकि जून महीने के मुकाबले संक्रमण गुड़गांव में जुलाई महीने में कुछ कम हुआ है। जहां जुलाई महीने के 13 दिन में 1619 पॉजिटिव केस मिले हैं, वहीं जून महीने के 13 दिन में 2351 पॉजिटिव केस मिल चुके थे। जबकि जुलाई महीने में सैंपलिंग बढ़ा दी गई है।
जून महीने में 19 हजार सेम्पल लिए गए थे, वहीं जुलाई महीने के 13 दिन में 32239 सेम्पल लिए गए हैं। ऐसे में पॉजिटिव केस मिलने का प्रतिशत आधे से भी कम हो गया है। गुड़गांव में सोमवार को कुल 106 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 70 केस गुड़गांव नगर निगम के जोन-1 व 2 में 35-35 केस मिले हैं। जबकि जोन-3 में 15 व जोन-4 में 11 पॉजिटिव केस मिले।