न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमिसन पंजाब किंग्स का हिस्सा बने:लखनऊ में विल ओ’रूर्क शामिल; बटलर की जगह प्लेऑफ खेलेंगे कुसल मेंडिस

पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस ने IPL का दूसरा फेज शुरू होने से पहले रिप्लेसमेंट प्लेयर की अनाउंसमेंट कर दी। न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन, विलियम ओ’रूर्क और श्रीलंका के कुसल मेंडिस टूर्नामेंट के बाकी मैच खेलते नजर आएंगे। IPL का दूसरा फेज 17 मई से शुरू होगा। भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट 8 दिन के लिए रोका गया। आखिरी मैच 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। लॉकी फर्ग्यूसन की जगह लेंगे जैमिसन
पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की जगह उनके ही देश के पेसर काइल जैमिसन को शामिल किया। फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। जैमिसन 2 करोड़ रुपए में पंजाब का हिस्सा बने। प्लेऑफ खेलेंगे कुसल मेंडिस
गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की जगह विकेटकीपर कुसल मेंडिस को स्क्वॉड में शामिल किया। बटलर 26 मई को इंग्लैंड टीम से खेलने के लिए अपने देश लौट जाएंगे। GT का आखिरी लीग स्टेज मैच 25 मई को चेन्नई से होगा। अगर टाइटंस प्लेऑफ में पहुंची तो कुसल मेंडिस टीम में बटलर की जगह खेलते नजर आएंगे। उन्हें 75 लाख रुपए की कीमत पर शामिल किया गया। मयंक यादव फिर बाहर
लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव फिर एक बार टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह टीम ने न्यूजीलैंड के विलियम ओ’रूर्क को शामिल किया। मयंक पीठ में इंजरी से जूझ रहे हैं। ओ’रूर्क को 3 करोड़ की कीमत में खरीदा गया। रिटेन नहीं हो पाएंगे खिलाड़ी
IPL ने नई एडवाइजरी में बताया कि सेकेंड फेज के लिए फ्रेंचाइजी प्लेयर रिप्लेसमेंट ले सकती हैं। हालांकि, जो भी प्लेयर स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे, टीमें उन्हें अगले सीजन से पहले रिटेन नहीं कर पाएंगी। यानी ओ’रूर्क, मेंडिस, जैमिसन और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान अगले सीजन से पहले मिनी ऑक्शन में उतरेंगे। मुस्तफिजुर को दिल्ली ने जैक फ्रेजर मैगर्क की जगह टीम का हिस्सा बनाया। 27 मई तक चलेगा लीग स्टेज
IPL का दूसरा फेज 17 से 27 मई तक चलेगा। 11 दिन में लीग स्टेज के 13 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 2 डबल हेडर भी हैं। 29 और 30 मई को क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर होगा। वहीं 1 जून को क्वालिफायर-2 और 3 जून को फाइनल खेला जाएगा। प्लेऑफ मुकाबले के वेन्यू फिलहाल तय नहीं हैं। —————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… रबाडा-एनगिडी समेत 8 IPL प्लेयर्स साउथ अफ्रीका लौटेंगे:WTC फाइनल में शामिल होने के लिए बुलाया गया, 26 मई तक जाना होगा IPL में शामिल साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ियों को प्ले ऑफ शुरू होने से पहले ही लौटना पड़ सकता है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए टीम में शामिल खिलाड़ियों को 26 मई तक लौटने के लिए कहा है। पूरी खबर