4 मई को देशभर के करीब 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने NEET UG का एग्जाम दिया। इस बार स्टूडेंट्स और कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाने वाले टीचर्स का कहना है कि NEET का एग्जाम काफी मुश्किल आया था। एग्जाम के बाद से ही NEET UG को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। NTA ने मुश्किल बनाया क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा, ‘कोई भी ऐसा कॉम्पटेटिव एग्जाम जिसे 25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स दे रहे हैं वो मुश्किल और एनालिटिकल होना ही चाहिए। पिछले साल 67 कैंडिडेट्स को 720/720 का परफेक्ट स्कोर मिला था। मुझे हैरानी नहीं होगी आगर इस बार एक भी कैंडिडेट्स 700 के पार नहीं पहुंच पाए। NTA ने वाकई इस साल अपना गेम अप किया है।’ आर्यन सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘AIR 1 जिसकी भी आए उसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिलनी चाहिए। इस साल पहली रैंक लाने का औरा कुछ अलग ही होगा।’ फिरदौस बानो ने X पर लिखा, ‘NEET का पेपर ऐसा बना दिया, लीक होगा भी तो किसी से सॉल्व ही नहीं होगा।’ NEET की फिजिक्स न्यूटन भी सॉल्व नहीं कर पाएगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने आयजैक न्यूटन का फोटो शेयर कर लिखा, ‘NEET का इस साल का फिजिक्स का पेपर तो मैं भी सॉल्व नहीं कर पाता, तुम तो फिर भी स्टूडेंट्स हो।’ इसके कमेंट बॉक्स में अमन मलिक नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सॉल्व तो कर लेता लेकिन टाइम मैनेज नहीं कर पाता।’ आशीष कुमार ने कहा, ‘पेपर देखते ही रिजल्ट पता चल गया।’ श्रीजनी नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘NTA- नेशनल ट्रॉमा एजेंसी’ इस मीम पर एक यूजर ने लिखा, ‘NTA- अब केस करके दिखाओ।’ JEE से कर रहे कंपेरिजन NEET UG में इस बार फिजिक्स का पोर्शन काफी मुश्किल और लंबा था। इसे लेकर लोग इसे JEE के पेपर के साथ कंपेयर कर रहे हैं। NEET UG 2025 पर बने कुछ अन्य मीम्स भी देखें… एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 1. NEET UG पेपर एनालिसिस:फिजिक्स अब तक का सबसे टफ, केमिस्ट्री थोड़ी आसान रही; 580+ स्कोर पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज रविवार 4 मई को NEET-UG की परीक्षा हुई। इसमें 5,400 से ज्यादा सेंटर्स पर 20.8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ें…