पंजाब के मोहाली में न्यू चंडीगढ़ के स्टेडियम में साढ़े 3 बजे पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच खेला जा रहा है। पंजाब की टीम पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए। पंजाब के कैप्टन श्रेयस अय्यर के आउट होने पर टीम की मालकिन प्रीति जिंटा स्टेडियम में मायूस दिखीं। वहीं अय्यर के आउट होने के बाद विराट कोहली ने बॉलर रोमारियो शेफर्ड को कूद कर गले लगा लिया। स्टेडियम में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने बजने पर फैंस ने डांस किया। रोहतक से मैच देखने पहुंचे विशाल सैनी ने कहा कि वे सिर्फ विराट को देखने आए हैं। अबोहर से आया युवक पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की लुक में पहुंचा। उसने कहा- ‘पंजाबी, पंजाब को सपोर्ट करने आ गए ओए।’ दुबई से न्यू चंडीगढ़ में मैच देखने के लिए पहुंची रक्षिता ने कहा कि मैं आज RCB को मैच जिताकर की जाऊंगी। पंजाब की टीम का यह होमग्राउंड है लेकिन सबकी नजरें RCB के विराट कोहली पर हैं। कोहली IPL इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 8253 रन बना चुके हैं। मगर, मोहाली की पिच उनके लिए कुछ खास नहीं रही। यहां उन्होंने 7 मुकाबलों में केवल 2 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 67 रन रहा है। दिलचस्प बात यह है कि कोहली के कुल रन में से मोहाली के इस स्टेडियम में सिर्फ 2.5% ही रन हैं। ऐसे में आज का मुकाबला उनके लिए खुद को ट्राईसिटी में साबित करने का बेहतरीन मौका होगा। मैच देखने पहुंचे फैंस के PHOTOS…