पंजाब ने चेन्नई को 220 रन का टारगेट दिया:प्रियांश आर्या का 39 बॉल पर शतक, शशांक की फिफ्टी; खलील-अश्विन को 2-2 विकेट

पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 220 रन का टारगेट दिया है। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। प्रियांश आर्या ने 42 बॉल पर 103 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 ओवर के बाद बगैर नुकसान के 9 रन बना लिए हैं। टीम से रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे पिच पर हैं। पंजाब से अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर फेंका। प्रियांश ने 39 बॉल पर शतक पूरा किया। वे IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने। यूसुफ पठान ने 2009 में 37 बॉल पर शतक बनाया था। शशांक सिंह 52 और मार्को यानसन 34 रन पर नाबाद रहे। खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले। मैच का स्कोरकार्ड