पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL-18 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रन से हरा दिया। अहमदाबाद स्टेडियम में कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 97 रन की बदौलत PBKS ने GT को 244 रन का टारगेट दिया। जवाब में गुजरात की टीम साई सुदर्शन और जोस बटलर की फिफ्टी की बावजूद 5 विकेट खोकर 232 रन ही बना पाई। मंगलवार को रोचक मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। अरशद खान ने प्रियांश आर्या का कैच ड्रॉप किया। मैक्सवेल के ओवर में 2 कैच छूटे, बटलर-सुदर्शन को जीवनदान मिला। ग्लेन मैक्सवेल IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले प्लेयर बने। पंजाब ने अपना दूसरा हाईएस्ट टोटल बनाया। पढ़िए PBKS Vs GT मैच के टॉप मोमेंट्सरिकॉर्ड्स… 1. अरशद से प्रियांश का कैच छूटा पंजाब की पारी के दूसरे ओवर में प्रियांश आर्या को जीवनदान मिला। यहां कगिसो रबाडा के ओवर की चौथी बॉल पर प्रियांश ने सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला। मिड ऑफ पर खड़े अरशद खान ने दौड़ लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। 2. मैक्सवेल रिव्यू न लेने पर आउट 11वें ओवर में साई किशोर ने लगातार 2 बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और अजमतुल्लाह ओमरजई को आउट किया। 11वें ओवर की चौथी बॉल साई किशोर ने सामने की तरफ फेंकी। मैक्सवेल ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला और बॉल पैड पर जा लगी। पंजाब टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। यहां मैक्सवेल ने रिव्यू नहीं लिया। बाद में रिप्ले में पता चला की बॉल स्टंप के ऊपर से जा रही थी। अगर मैक्सवेल रिव्यू लेते तो वे आउट नहीं होते। वे शून्य पर आउट हुए। 3. अय्यर को लगी प्रसिद्ध की बॉल, अगली बॉल पर छक्का लगाया 17वें ओवर में श्रेयस अय्यर की पसलियों पर प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल लगी। प्रसिद्ध ने ओवर की पहली बॉल शॉर्ट लेंथ की फेंकी। यहां पुल करने के बैट का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल श्रेयस की पसलियों पर जा लगी। इसके बाद श्रेयस ने अगली ही बॉल पर छक्का लगाया। इस ओवर में कुल 3 छक्के मिलाकर 24 रन बने। 4. ओमरजई ने साई सुदर्शन का कैच ड्रॉप किया 7वें ओवर में साई सुदर्शन को जीवनदान मिला। स्टोइनिस के ओवर की आखिरी बॉल पर सुदर्शन ने कट शॉट खेला। बॉल हवा में गई थर्ड मैन पर खड़े अजमतुल्लाह ओमरजई ने कैच करने की कोशिश की लेकिन पकड़ नहीं पाए। 5. मैक्सवेल के ओवर में 2 कैच छूटे, बटलर-सुदर्शन को जीवनदान
11वें ओवर में पंजाब के फील्डर्स से दो कैच ड्रॉप हुए। यह ओवर ग्लेन मैक्सवेल डाल रहे थे। अब रिकॉर्ड्स…
फैक्ट्स: 1. राशिद सबसे तेज 150 IPL विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर
राशिद खान ने IPL में 150 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। उन्होंने प्रियांश आर्या को 47 रन पर कैच आउट कराके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले, लसिथ मलिंगा ने 105 मैचों में और युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे। 2. ग्लेन मैक्सवेल IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए
ग्लेन मैक्सवेल IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने। वे 19 बार अपनी पारी में खाता नहीं खोल सके। उनके बाद मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 3. पंजाब ने अपना दूसरा हाईएस्ट टोटल बनाया
पंजाब किंग्स ने अपना दूसरा सबसे बड़ा IPL टोटल बनाया। टीम ने 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। पंजाब ने इससे पहले 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 2 विकेट खोकर 262 रन बनाए थे। 4. श्रेयस ने कप्तानी डेब्यू पर तीसरा बड़ा स्कोर बनाया
श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में अपना डेब्यू किया और नाबाद 99 रन बनाए। यह IPL में सभी कप्तानों को मिलाकर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, संजू सैमसन ने 2021 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में 119 रन बनाए थे, जो कप्तानी डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर है। दूसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने 2021 में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाए थे। __________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… व्यशक के शानदार डेथ ओवर्स ने दिलाई पंजाब को जीत:IPL में गुजरात को 11 रन से हराया; कप्तान श्रेयस ने 97 रन बनाए पंजाब किंग्स ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग के दम पर गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। IPL में नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उतरी पंजाब ने 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने भी 232 रन बना दिए, लेकिन ये स्कोर जीत के लिए काफी नहीं रहा। पूरी खबर
11वें ओवर में पंजाब के फील्डर्स से दो कैच ड्रॉप हुए। यह ओवर ग्लेन मैक्सवेल डाल रहे थे। अब रिकॉर्ड्स…
फैक्ट्स: 1. राशिद सबसे तेज 150 IPL विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर
राशिद खान ने IPL में 150 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बने। उन्होंने प्रियांश आर्या को 47 रन पर कैच आउट कराके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले, लसिथ मलिंगा ने 105 मैचों में और युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में 150 विकेट पूरे किए थे। 2. ग्लेन मैक्सवेल IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए
ग्लेन मैक्सवेल IPL में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने। वे 19 बार अपनी पारी में खाता नहीं खोल सके। उनके बाद मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 3. पंजाब ने अपना दूसरा हाईएस्ट टोटल बनाया
पंजाब किंग्स ने अपना दूसरा सबसे बड़ा IPL टोटल बनाया। टीम ने 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। पंजाब ने इससे पहले 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 2 विकेट खोकर 262 रन बनाए थे। 4. श्रेयस ने कप्तानी डेब्यू पर तीसरा बड़ा स्कोर बनाया
श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में अपना डेब्यू किया और नाबाद 99 रन बनाए। यह IPL में सभी कप्तानों को मिलाकर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, संजू सैमसन ने 2021 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में 119 रन बनाए थे, जो कप्तानी डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर है। दूसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने 2021 में पंजाब किंग्स के कप्तान के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाए थे। __________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… व्यशक के शानदार डेथ ओवर्स ने दिलाई पंजाब को जीत:IPL में गुजरात को 11 रन से हराया; कप्तान श्रेयस ने 97 रन बनाए पंजाब किंग्स ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग के दम पर गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। IPL में नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उतरी पंजाब ने 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने भी 232 रन बना दिए, लेकिन ये स्कोर जीत के लिए काफी नहीं रहा। पूरी खबर