लोकसभा और राज्य सभा में पास हुए तीनों कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है। पंजाब में किसानों ने 24 से 26 सितंबर तक रेल रोकने का एलान किया है। कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब- हरियाणा में किसानों के आंदोलन को देखते हुए उत्तर रेल प्रशासन ने अमृतसर और फिरोजपुर से चलने या उस रास्ते से आने वाली विशेष ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है।
24 सितंबर को सुबह छह बजे से 14 जोड़ी विशेष ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेल प्रशासन के इस फैसले से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को भी परेशानी होगी। कोरोना संक्रमण के कारण इन दिनों नियमित ट्रेनें नहीं चल रही हैं। सीमित संख्या में विशेष ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इस वजह से यात्रियों के पास सफर के लिए सीमित विकल्प है। मुश्किल से ट्रेनों में आरक्षण मिल रहा है।
इस स्थिति में ट्रेनें रद्द होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि किसानों के आंदोलन की वजह से एहतियातन ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया गया है। अनलॉक-4 के तहत 21 सितंबर से देशभर में 40 जोड़ी ट्रेनों यानी 80 ट्रेनों का संचालन प्रारंभ की गई थी, इनमें कई ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तो कुछ का आनंद विहार रेलवे टर्मिनल किया जा रहा है।
24 सितंबर से रद्द की गईं ट्रेनें
- अमृतसर-मुंबई सेंट्रल 02903-02904
- अमृतसर-कोलकाता 02357-02358
- अमृतसर न्यू-जलपाईगुड़ी 02407-02408
- अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल 02925-02926
- अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 02715-02716
- अमृतसर-हरिद्वार 02053-02054
- अमृतसर-जयनगर 04673-04674
- अमृतसर-जयनगर 04649 -04650
- जम्मू -नई दिल्ली 02425-02426
- अमृतसर- डिब्रूगढ़ 05933 -05934
- फिरोजपुर कैंट-धनबाद 03307-03308
- अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी 04653-04654
- अमृतसर-जयनगर 04651- 04652
- अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल 09025-09026
रेलवे कर सकता है और स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान
क्लोन ट्रेन चलाने के बाद रेलवे अब त्योहारी सीजन को देखते हुए और स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जोनल रेलवे से प्लान मांगा है। सूत्रों की माने तो रेलवे करीब 80 स्पेशल ट्रेनें चला सकता है। जिसका बहुत जल्द ऐलान हो सकता है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें शुरू की थीं, लेकिन कई रूटों की ट्रेनें अभी से ही फुल हो चुकी हैं।
मौजूदा स्पेशल ट्रेन और क्लोन ट्रेनों से अलग दिल्ली से 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलने वाली हैं। इसको लेकर नॉर्दर्न रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। आनंद विहार से रीवा और निजामुद्दीन से मडगांव राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाने की तारीख जारी की जा चुकी है। इसी तरह धीरे- धीरे और भी रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।