पटना में बालू लदा ट्रक ऑटो से टकराया,7 की मौत:टक्कर के बाद तालाब में गिरी दोनों गाड़ी; मजदूरी कर लौट रहे थे सभी

पटना के मसौढ़ी में रविवार देर रात बालू लदे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो सवार 7 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां पइन (पानी भरे गड्ढे) में गिर गई। ट्रक ऊपर और ऑटो उसके नीचे था। एक्सीडेंट में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने जेसीबी से शव को बाहर निकाला। घटना मसौढी-नौबतपुर मार्ग पर धनीचक मोड़ पर की है। मसौढ़ी के SDO नव वैभव ने बताया, ‘घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। देर रात हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत कार्य चलाया गया। गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।’ ऑटो में करीब 12 लोग थे, मजदूरी कर लौट रहे थे जानकारी के मुताबिक ऑटो में सभी मजदूर थे और पटना से मजदूरी करके तारेगना स्टेशन पर उतरे। फिर वहां से ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच पितवांस की ओर से जा रहे बालू लदे ट्रक का एक्सेल टूट गया और ट्रक असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गया। इसके बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में जा गिरे। ग्रामीणों के मुताबिक, खराट गांव के मजदूर प्रतिदिन अपने गांव से ट्रेन पकड़कर पटना मजदूरी करने जाते हैं। रविवार देर रात पटना से मजदूरी करके तरेगना स्टेशन उतरे थे। वहां से ऑटो पड़कर अपने गांव खराट जा रहे थे। इसी बीच नूरा बाजार के पास हादसा हुआ। ऑटो में करीब 12 मजदूर सवार थे। 5 मृतकों की पहचान हुई मृतकों में 5 लोगों की पहचान हुई है। मरनेवालों में डोरीपर निवासी मतेंद्र बिंद (25), विनय बिंद(30), उमेश बिंद(38),रमेश बिंद (52) और हांसाडीह निवासी ऑटो ड्राइवर सुशील कुमार (35) शामिल हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। —————————– इसे भी पढ़िए… बिहार में महाकुंभ से लौट रहे 6 की मौत:इसमें एक ही परिवार के 4 लोग; बेटा ड्राइव कर रहा था, झपकी आने से हादसा बिहार के भोजपुर में महाकुंभ से लौट रहे 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मरने वालों में एक परिवार के 4 लोग (दंपती, बेटा और भतीजी) थे। घटना शुक्रवार सुबह पटना से 40 किमी पहले आरा–मोहनिया नेशनल हाईवे पर दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। यहां कार सड़क किनारे खड़े ट्रक पर पीछे से घुस गई। पूरी खबर पढ़ें।