पति को खाने में नींद की गोली देकर प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, शव यूपी के बागपत में फिकवा दिया

करीब तीन महीने पहले शादी करके यूपी के बागपत से फरीदाबाद आई महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी और उसके शव को कार से बागपत ले जाकर एक नहर की झाड़ियों में फिकवा दिया। सूचना पर फरीदाबाद की पल्ला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार की रात बागपत के खेकड़ा थाना पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निसानदेही पर मृतक का शव झाड़ियों के पास से बरामद कर लिया। बागपत पुलिस ने उसका पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया।

ये है पूरा मामला
बागपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 91 पार्ट दो सूर्या विहार निवासी रजत वशिष्ठ (28) की शादी 29 जून को बागपत के खेकड़ा थानाक्षेत्र में हुई थी। रजत मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले थे लेकिन वह परिवार के साथ यहां पल्ला थाना क्षेत्र में किराए पर रहते थे।

खेकड़ा थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि गांव गोथरा निवासी नरेंद्र गुर्जर का महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शादी के बाद महिला सोशल मीडिया के जरिए उससे चेटिंग करती रही। फिर योजना बनाकर 9 सितंबर की रात पति रजत वशिष्ट को खाने में नींद की गोली देकर सुला दिया। जब वह बेहोश हो गया तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर धारदार हथियार से उसकी हत्या करवा दी और शव को प्लास्टिक व चादर में लपेट कर कार में डालकर बागपत भेजा दिया।

उन्होंने बताया कि हत्यारोपी नरेंद्र गुर्जार शव को खेकड़ा थानाक्षेत्र में एक नहर के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। शुक्रवार को फरीदाबाद पुलिस आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। आरोपी की निशानदेही पर खेकड़ा थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

उधर फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपी पत्नी अभी फरार है। हत्यारोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। उसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पल्ला पुलिस ने मृतक के भाई सचिन की शिकायत पर गुमशुदगी का केस पहले दर्ज कर चुकी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


मृतक युवक रजत वशिष्ट।