परिवार के वकील ने कंगना रनोट के आरोपों को खारिज किया, बोले- नेपोटिज्म या माफिया का इस केस से कोई लेना-देना नहीं

एक्ट्रेस कंगना रनोट लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर नेपोटिज्म और ‘मूवी माफिया’ को जिम्मेदार बता रही हैं, साथ ही बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों पर भी आरोप लगा रही हैं। हालांकि सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने इन आरोपों पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि कंगना या कोई और क्या कह रहा है उससे इस केस का कोई लेना देना नहीं हैं।

हाल ही में जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत की मौत में ‘नेपोटिज्म एंगल’ को लेकर विकास सिंह ने कहा, ‘ये पूरी तरह अलग एंगल है। अगल कल को मुंबई पुलिस को ये लगता है कि एक छोटे शहर से फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले किसी बाहरी या किसी अन्य व्यक्ति को सुरक्षा की आवश्यकता है और अगर उन्हें लगता है कि ये एक संज्ञेय अपराध है, तो वे आगे बढ़ सकते हैं और उस एंगल पर भी कार्रवाई कर सकते हैं।’

कंगना की बात का कोई लेना-देना नहीं

आगे उन्होंने कहा, ‘कानूनी तौर से मुझे लगता है कि इस मामले में पुलिस को पड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक्टर्स एसोसिएशन या निर्माताओं की एसोसिएशन शायद ये मामला (नेपोटिज्म) बेहतर तरीके से उठा सकती हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कंगना जो बता रही हैं या कोई और क्या बात कर रहा है, उस बात का इस केस से कोई लेना-देना है।’

हो सकता है सुशांत पर कुछ असर हुआ हो

विकास ने आगे बताया, ‘हो सकता है कि इससे सुशांत पर थोड़ा असर पड़ा होगा लेकिन इसे अपराध नहीं कहा जा सकता। यहां तक कि अगर ऐसा था भी तो सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि ये अपराध IPC की किस धारा में आता है। और अगर ये संज्ञेय अपराध नहीं है, तो इस तरह की तथाकथित पूछताछ पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है।’

मुंबई पुलिस ने ठीक से काम नहीं किया

आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जांच के लिए इस तरह इंडस्ट्री के लोगों को पूछताछ के लिए बुलाकर उन्हें घंटों इंतजार कराकर और उनसे सामान्य मुद्दों पर सवाल पूछकर मुंबई पुलिस ने बहुत गलत काम किया है, इससे सुशांत की आत्महत्या के मामले में कोई मदद नहीं मिलेगी।’

कंगना ने अबतक परिवार से संपर्क भी नहीं किया

परिवार के किसी सदस्य से कंगना की मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, ‘मेरी जानकारी के मुताबिक कंगना ने अबतक परिवार से संपर्क नहीं किया है, लेकिन अगर किसी और दिन उन्होंने परिवार के किसी अन्य सदस्य से संपर्क करने की कोशिश की हो तो मुझे नहीं पता। कंगना ने मेरे क्लाइंट केके सिंह से तो संपर्क नहीं किया है।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कंगना रनोट लंबे समय से सुशांत की मौत के पीछे बॉलीवुड की गुटबाजी, नेपोटिज्म और तथाकथित माफिया को जिम्मेदार ठहराती आई हैं। हालांकि उन्होंने अबतक सुशांत के परिवार से बात तक नहीं की है।