सुप्रीम कोर्ट में कई बार दायर याचिकाओं और स्टूडेंट्स के लगातार विरोध के बीच शुरू हुई जेईई मेन 2020 का आज आखिरी पेपर आयोजित किया गया। 1 सितंबर से हुई परीक्षा के आखिरी दिन उम्मीदवारों को पेपर लंबा और न्यूमेरिकल पार्ट थोड़ा मुश्किल लगा। वहीं, एक्सपर्ट के मुताबिक मैथ्स और फिजिक्स में न्यूमेरिकल पार्ट काफी लंबा था। साथ ही ज्यादातर क्वेश्चन NCERT पाठ्यक्रम पर बेस्ड थे। ”
पहले तीन दिन 3.43 लाख उम्मीदवार हुए शामिल
वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित हुई जेईई मेन की परीक्षा के पहले तीन दिन कुल 458,521 छात्रों में से करीब 114,563 यानी 25 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी। पहले तीन दिनों में सिर्फ 343,958 परीक्षा देने गए। परीक्षा के पहले दिन 54.67%, दूसरे 81.08% जबकि तीसरे दिन 82.14% स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए।
7 सितंबर को जारी हो सकती है आंसर की
इस बार परीक्षा में 8.67 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा के बाद नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी 7 सितंबर को आंसर की जारी कर सकती है। वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 11 सितंबर को जारी होने की उम्मीद है। परीक्षा को आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पहले सेशन की परीक्षा जनवरी में हुई थी। जिसके बाद अप्रैल में दूसरे सेशन की परीक्षा होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षा को दो बार स्थगित करना पड़ा।
परीक्षा के विरोध में दायर हुई थी याचिका
हालांकि, बाद में परीक्षा का आयोजन सितंबर में तय किया गया, जिसके बाद परीक्षा तय शेड्यूल पर आयोजित की गई। वहीं, परीक्षा को लेकर स्टूडेंटेस,पैरेंट्स, छात्र संगठन समेत विपक्ष दल भी लगातार विरोध कर रहे थे। छात्रों ने इसे स्थगित करने की मांग की, लेकिन सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला। बाद में इस परीक्षा के आयोजन पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हरी झंडी दे दी थी।
ऐसे देखें JEE मेन के रिजल्ट:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाएं।
- यहां ‘View result/Score card’ पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- अब सबमिट कर दें, रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।