परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 2:दीपिका ने सुनाया अपने डिप्रेशन का किस्‍सा, मेंटल हेल्‍थ पर बच्‍चों को देंगी टिप्‍स

परीक्षा पे चर्चा 2025 के दूसरे एपिसोड में आज एक्‍ट्रेस और मेंटल हेल्‍थ एडवोकेट दीपिका पादुकोण बच्‍चों से मिलेंगी। ये एपिसोड सुबह 10 बजे रिलीज होगा। इस शो का प्रोमो मिनिस्‍ट्री ऑफ एजुकेशन ने कल 11 फरवरी को रिलीज किया था। प्रोमो की शुरुआत में ही दीपिका अपने बचपन के किस्से बच्‍चों को बता रही हैं। उन्‍होंने बताया कि वो बचपन में बहुत शरारती थीं और मैथ्‍स में बहुत कमजोर थीं। दीपिका ने बच्चों को एक एक्टिविटी में भी शामिल किया। उन्होंने सभी बच्चों को चिट देकर उसमें अपनी Strength लिखने के लिए कहा। आज के शो में दीपिका बच्‍चों को एग्‍जाम के दौरान अपनी मेंटल हेल्‍थ ठीक रखने की टिप्‍स देंगी। 10 फरवरी को पीएम मोदी ने की थी परीक्षा पे चर्चा परीक्षा पे चर्चा 2025 की शुरुआत 10 फरवरी को प्रधानमंत्री के बच्‍चों के साथ बातचीत से हुई थी। पीएम ने 1 घंटे के अपने शो में बच्‍चों को एग्‍जाम वॉरियर बनने के 9 टिप्‍स दिए थे। 8 एपिसोड में होगा इवेंट इस साल पूरा प्रोग्राम 8 एपिसोड में है। इसमें अलग-अलग फील्‍ड के 12 सेलिब्रिटीज के अलावा UPSC, CBSE और JEE क्लियर करने वाले टॉपर्स अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।