परीक्षा पे चर्चा एपिसोड 5:सदगुरु ने कहा- शिक्षा का मतलब परीक्षा लेना नहीं, जीने का तरीका सिखाना है

परीक्षा पे चर्चा 2025 के 5वें एपिसोड में आज मोटिवेशनल स्पीकर सदगुरु स्टूडेंट्स से ‘दिमाग के चमत्कार (Miracle of Mind)’ पर चर्चा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा का मतलब परीक्षा लेना नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका सिखाना है।