परीक्षा पे चर्चा 2025 का आठवां एडिशन आज 11 बजे से शुरू होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6वीं से 8वीं तक के स्टूडेंट्स के साथ बोर्ड एग्जाम्स को लेकर बातचीत करेंगे। इस साल यह इवेंट एक नए इंटरेक्टिव फॉर्मेट में हो रहा है। इस बार इवेंट में पीएम मोदी के साथ कई सेलिब्रिटीज भी हिस्सा ले रहे है। पूरा इवेंट 8 एपिसोड में बांटा गया है जिसमें अलग-अलग फील्ड की कुल 12 हस्तियां बच्चों के सवालों के जवाब देंगी। 8 एपिसोड्स में चल रहा है कार्यक्रम 12 सेलिब्रिटीज के अलावा UPSC, CBSE और JEE क्लियर करने वाले टॉपर्स और परीक्षा पे चर्चा के पिछले एडिशन्स में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स अपना एक्सपीरियंस शेयर करेंगे। ये पूरा प्रोग्राम इस बार 8 एपिसोड्स में होगा। पहला एपिसोड- माइंड एंड बॉडी एडिशन इसमें मोटीवेशनल स्पीकर सद्गुरू अंदरूनी शांति के मार्ग के बारे में बताएंगे। कैसे तैयारी के समय स्ट्रेस फ्री रहना है दूसरा एपिसोड- टेक एंड AI एडिशन टेक्नोलॉजी इंफ्लूएंसर गौरव चौधरी और Edelweiss Mutual Fund की MD और CEO राधिका गुप्ता इस एपिसोड में बताएंगे कि किस तरह स्टूडेंट्स टेक्नोलॉजी को अपने स्टडी पार्टनर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। तीसरा एपिसोड- स्पोर्टस एडिशन इसमें एथलीट्स अवनी लेखरा, मैरी कौम और सुहास LY स्टूडेंट्स को एग्जाम के दौरान प्रेशर मैनेज करना सिखाएंगे। चौथा एपिसोड- आर्टिस्ट एडिशन इसमें एक्टर्स विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर एग्जाम के दौरान फोकस करना और मेमोरी मजबूत रखने के बारे में बताएंगे। पांचवा एपिसोड- न्यूट्रीशन एडिशन इसमें शेफ सोनाली सबरवाल, न्यूट्रीशनिस्ट रुजूता दिवेकर और हेल्थ इंफ्लूएंसर रेवंत हिमातसिंका स्टूडेंट्स को दिमाग के लिए फ्यूल का काम करने वाले फूड्स के बारे में बताएंगे। इसी के साथ सफलता के लिए किस तरह का शरीर होना चाहिए ये भी बताया जाएगा। छठवां एपिसोड- मेंटल हेल्थ एडिशन इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ की अपनी जर्नी के बारे में बताएंगी। इसके साथ ही इस सेशन में मेंटल हेल्थ से जुड़ा स्टिगमा और उससे डील करने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। सातवां एपिसोड- टॉपर्स टॉक पिछले सालों के NEET, JEE और बोर्ड एग्जाम के टॉपर्स स्टूडेंट्स के साथ अपनी जर्नी और सक्सेस मंत्रा शेयर करेंगे। 3.30 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन परीक्षा पे चर्चा 2025 में इस साल भारत और विदेशों से 3.30 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। PPC 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था और 14 जनवरी 2025 को बंद हुआ।