परीक्षा से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कैंडिडेट्स को दी शुभकामनाएं, मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षा में शामिल होंगे 15 लाख स्टूडेंट्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज रविवार, 13 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) यूजी का आयोजन कर रही है। इस साल परीक्षा में करीब 15 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कोरोनावायरस के बीच हो रही परीक्षा के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए NTA ने परीक्षा केंद्रों की संख्या 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दी है। दो स्थगित हो चुकी यह परीक्षा लगातार विरोध और प्रदर्शन के बाद आज शुरू हो गई है।

शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

परीक्षा से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार, 13 सितंबर, 2020 को आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) में बैठने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘आज की परीक्षा में बैठ रहें सभी अभ्यर्थियों को मैं ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं । मुझे पूर्ण विश्वास है कि NEET की परीक्षा में भी जेईई की तरह ही सभी अभ्यर्थी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण धैर्य, आत्मसंयम और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देंगे।’

परीक्षा केंद्रों पर इन चीजों की होगी व्यवस्था

  • परीक्षा ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारियों के लिए दस्ताने और मास्क उपलब्ध होंगे।
  • अगर उम्मीदवारों खुद के लिए दस्ताने और मास्क नहीं लाते है, तो परीक्षा केंद्र पर होगी व्यवस्था।
  • परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर हैंड सेनिटाइजर की उपलब्ध कराने होंगे।
  • डेस्क / टेबल, दरवाजे के हैंडल आदि को स्प्रे बोतल, स्पंज / कपड़े की मदद से सेनिटाइज किया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्रों में 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट वाले कीटाणुनाशक छिड़काव किया जाएगा।
  • हाथ धोने के लिए वॉशरूम में लिक्विड हैंडवाश / साबुन जरूरी है।
  • ड्यूटी पर उम्मीदवारों और सभी कर्मचारियों के तापमान की जांच की जाएगा।

इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी और उनके पेरेंट्स

  • परीक्षा सेंटर पर हेल्थ से संबंधित अंडरटेकिंग साइन कराई जाएगी।
  • उम्मीदवार छोटी हील वाले जूते-चप्पल पहनकर जाएं। बड़ी हील, माेटे तलवे वाले जूते, बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है।
  • हल्के रंग के हाफ या फुल-स्लीव वाले कपड़े पहनकर न जाएं। धार्मिक पोशाक वाले परीक्षार्थी सुरक्षा जांच के लिए सेंटर पर जल्दी पहुंचें।
  • पेरेंट्स दूर से ही छात्रों को छोड़कर जाएंगे। उन्हें सेंटर पर रहकर प्रतीक्षा करने की अनुमति नहीं हाेगी।
  • छात्र परीक्षा के दौरान पानी की पारदर्शी बाेतल ही साथ रख सकेंगे। काेई इलेक्ट्रानिक गैजेट कैरी न करें।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। किसी चीज या गेट को छूने से बचें।
  • डायबिटीज वाले स्टूडेंट्स अपने साथ बिस्किट ले जा सकेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

NEET- UG 2020 Live updates| Medical entrance exam to be held today on 13 september, over 15 lakh students had registered for the examination