पर्सनल लोन लेने का बना रहे हैं प्लान, तो इससे पहले ये जानना बहुत जरूरी कि कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा कर्ज

कोरोना क्राइसिस के कारण कई लोगों को वित्तीय समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग इस समस्या से निपटने लिए पर्सनल लोन का सहारा ले रहे हैं। अगर आप पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपका ये जानना बहुत जरूरी है कि कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर लोन दे रहा है। लोन राशि और ब्याज दर आपकी आय, ऋण, री-पेमेंट क्षमता जैसी बातों पर निर्भर करती है। हम आपको बता रहे हैं वर्तमान में अलग-अलग बैंकों में पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट्स क्या है।

ये हैं पर्सनल लोन की ब्याज दरें

बैंक ब्याज दर (%) ईएमआई (रु.) प्रोसेसिंग फी (टैक्स समेत)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.35-10.20 2044-2135 500 रुपए तक+टैक्स
केनरा बैंक 8.50-13.90 2052-2322 लोन राशि की 1 फीसदी तक +GST
पंजाब नेशनल बैंक 8.60-11.65 2066-2207 लोन राशि की 1 फीसदी तक +GST
आईडीबीआई बैंक 8.90-13.59 2071-2306 लोन राशि की 1 फीसदी+टैक्स
इंडियन बैंक 9.20-13.65 2086-2309 निश्चित नहीं
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 9.30-13.40 2090-2296 लोन राशि की 0.50 फीसदी तक+GST
इंडियन ओवरसीज बैंक 9.60-12.05 2105-2227 लोन राशि की 0.75 फीसदी तक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 9.60-15.65 2105-2413 लोन राशि की 1 फीसदी तक
बैंक ऑफ बड़ौदा 10.10-15.10 2130-2384 लोन राशि की 2 फीसदी तक
बैंक ऑफ इंडिया 10.35-12.35 2142-2242 लोन अमाउंट की 2 फीसदी तक
यूको बैंक 10.50-10.75 2149-2162 लोन राशि की 1 फीसदी तक +GST
HDFC बैंक 10.75-21.30 2162-2722 लोन राशि की 2.50 फीसदी तक

नोट: लोन अमाउंट- 1 लाख रुपए, अवधि- 5 साल

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


केनरा बैंक 8.50 फीसदी सालाना ब्याज पर लोन दे रहा है