राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पलवल, होडल व हथीन की अदालतों में ई-लोक अदालतों का आयोजन किया गया। इनमें 2581 में से 2383 केसों का निपटारा किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव पीयूष शर्मा ने बताया कि ई-लोक अदालतों में वाहन दुर्घटना मुआवजा, बैंक वसूली, राजीनामा योग्य फौजदारी, बिजली एवं पानी के बिल, श्रम विवाद, सभी प्रकार के पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस व राजस्व से संबंधित मामले रखे गए। ज्यादातर मामलों के निपटारे सुलह एवं समझौते के आधार पर निपटाने पर सहमति बनाई गई।