पहली पारी में वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 32 रन बनाए, ब्रैथवेट और कैम्पबेल क्रीज पर मौजूद

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम ने पहली पारी में बिना विकेटखोए10 ओवर में32 रन बना लिए हैं। फिलहाल, क्रैग ब्रैथवेट(9) और जॉन कैम्पबेल (21) क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले, इंग्लैंड की पूरी टीम 204 रन पर ऑल आउट हो गई।

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, जबकि शेनन गेब्रियल ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। होल्डर नेकप्तान बेन स्टोक्स (43), ओली पोप (12), जोस बटलर(35), जैक क्राउली (10), मार्क वुड (5) और जोफ्रा आर्चर (0)को आउट किया।वहीं, गेब्रियल ने जोडेनली (18), रोरी बर्न्स (30) और डॉमिनिकसिबली (0) और जेम्स एंडरसन (10)को आउट किया।

होल्डर 2000 के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे कप्तान

वेस्टइंडीज केहोल्डर साल 2000 के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे कप्तान बने। उन्होंने साउथैम्पटन टेस्ट में42 रन देकर 6 विकेट लिए। इससे पहले रंगना हेराथ (श्रीलंका), शॉन पोलाक (दक्षिण अफ्रीका) औरशाकिब उल हसन( बांग्लादेश) ऐसा कर चुके हैं। हेराथ ने बतौर कप्तान 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 रन देकर 8 विकेट लिए थे। पोलाक ने 2001 में श्रीलंका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 30 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं, हसन ने 2 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 33 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

इससे पहले, रोरी बर्न्स ने मैच के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन पूरे किए।आखिरी बार इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 2007 मेंयह मुकाम हासिल किया था।

##

पहले दिन बारिश की वजह से 3 घंटे की देरी से टॉस हुआ था। इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दूसरे ओवर में ही डॉमिनिकसिबली के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। सिबली बगैर खाता खोले शेनन गेब्रियल की बॉल पर बोल्ड हो गए।

पहले मैच में रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी कर रहे
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट पिता बन गए हैं। वे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बेन स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है।

स्टेडियम में सिर्फ 280 लोग
कोरोना के कारण यह सीरीज बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। 6 हजार की क्षमता वाले रोज बाउल स्टेडियम में सिर्फ 280 लोग हैं। मैच में दोनों घरेलू अंपायर। 143 साल में पहली बार टेस्ट मैच को देखने के लिए दर्शक मौजूद नहीं हैं।इस मैच के साथ 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई।

पहले दिन मैच शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर घुटने के बल बैठे थे। सभी ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया। हाल ही में अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ विरोध शुरू हुआ।

इसके बाद फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा खेल जगत के सभी खिलाड़ियों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सीरीज में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर खेल रहे हैं।

दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शेनन गेब्रियल।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉवली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। क्रैग ब्रैथवेट 7 और जॉन कैम्पबेल 12 रन पर खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर इस सीरीज में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने बेन स्टोक्स, ओली पोप, जैक क्राउली, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को आउट किया।


वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल ने मैच के दूसरे दिन जोन डेनली को क्लीन बोल्ड किया। वे 18 रन बनाकर आउट हुए।


वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल (दाएं) ने इंग्लैंड को मैच के दूसरे ओवर में पहला झटका दिया था। उनकी बॉल पर डॉम सिबली बगैर खाता खोले बोल्ड हुए थे।