पहले कैंसर को हराया, फिर बोर्ड टॉपर बनी:किसान की बेटी का 10वीं बोर्ड में कमाल; अखबार डालने वाले ने 12वीं में टॉप किया

बोर्ड एग्जाम खत्म हो चुके हैं और अब सभी बोर्ड्स एक-एक करके रिजल्ट जारी कर रहे हैं। ऐसे में कुछ कहानियां ऐसी भी सामने आती हैं जो अकल्पनीय साहस, समर्पण और दृढ़ निश्चय का परिचय देती हैं। ऐसी ही कहानी है छत्तीसगढ़ बोर्ड में 10वीं की टॉपर इशिका बाला की। माओवादियों से पीड़ित जिले कांकेड़ की रहने वाली इशिका ने पहले कैंसर को हराया, और अब बोर्ड एग्जाम में भी टॉप किया है। किसान पिता की बेटी बनी टॉपर इशिका के पिता छत्तीसगढ़ के एक गांव में खेती-बाड़ी करते हैं। इशिका ने छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं के एग्जाम में 99.2% मार्क्स हासिल कर टॉप किया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं के एग्जाम में इस बार सिर्फ 79% स्टूडेंट्स ही पास हो पाएं हैं। इसके अलावा इशिका जिस जिले से आती हैं यानी छत्तीसगढ़ के कांकेण जिले का फीमेल लिट्रेसी रेट केवल 59.6% है। इशिका के पिता कहते हैं कि बेटी की इस सफलता पर उन्हें गर्व है और बेटी की इस लड़ाई से वो हर दिन प्रेरणा लेते हैं। कैंसर की वजह से पिछले साल नहीं दिया एग्जाम इशिका को पिछले साल 10वीं का बोर्ड एग्जाम देना था। लेकिन कैंसर की लंबे ट्रीटमेंट के चलते उन्हें बोर्ड एग्जाम छोड़ने पड़े। हाल ही में इशिका ने ब्लड कैंसर से जंग जीत ली और ट्रीटमेंट के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखी। अपनी सफलता का श्रेय इशिका अपने माता-पिता और टीचर्स को देती हैं। वो कहती हैं कि बड़े होकर वो एक IAS ऑफिसर बनना चाहती हैं। वो कहती हैं कि IAS बनना उनके लिए एक सपना है और इसी सपने की वजह से वो कैंसर जैसी बीमारी से जीत पाईं। ट्रीटमेंट के दौरान जब भी वो कमजोर महसूस करतीं अपने इस सपने को याद कर खुद में एक नई ऊर्जा पाती थीं। 12वीं का टॉपर भी कांकेण से इशिका के अलावा छत्तीसगढ़ बोर्ड में 12वीं टॉप करने वाला अखिल सेन भी कांकेण जिले से है। अखिल कॉमर्स ब्रांच से हैं और 12वीं में उन्हें 500 में से 491 अंक मिले हैं। उन्होंने 98.2% मार्क्स स्कोर किए हैं। अखिल के पिता अखबार की एजेंसी चलाते हैं। बोर्ड एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ अखिल सुबह उठकर घर-घर अखबार डालने का काम भी किया करते थे। इसके अलावा बोर्ड एग्जाम्स की टॉप 10 की लिस्ट में 85 स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ के बस्तर डिवीजन से हैं। ये इलाका पिछले 25 सालों से माओवादियों से ग्रस्त है। 3.3 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं का बोर्ड दिया था बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जो इस बार सफल नहीं हो पाए उन्हें दिल छोटा नहीं करना है। असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है। अब अगले अटेंप्ट के लिए तैयारी करिए।’ इस बार छत्तीसगढ़ में 3.3 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं का एग्जाम दिया था। 10वीं में इस बार 76% स्टूडेंट्स पास हुए हैं जो पिछले साल से बेहतर है। पिछले साल 75.64% स्टूडेंट्स ही 10वीं में पास हो सके थे। बात 12वीं की करें तो रायपुर शहर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। टॉप 10 स्टूडेंट्स में से 7 रायपुर से ही रहे। 12वीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 81.8% रहा। इसमें 84.7% लड़कियां और 78% लड़के शामिल हैं। ऐसी ही और खबरें पढ़ें… 1. गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी:83.08% स्‍टूडेंट्स पास हुए, लड़कियों के पास होने का प्रतिशत ज्यादा; बनासकांठा का रिजल्ट बेस्ट गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी GSEB ने आज, 8 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें…