रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है। उन्होंने शनिवार को रूसी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत की मीडिया, नेताओं के बयान और कुछ लीक डॉक्यूमेंट्स से यह लग रहा है कि वह पाकिस्तान की कुछ जगहों पर अटैक करने वाला है। जमाली ने कहा- अगर भारत पाकिस्तान पर अटैक करता है तो इस्लामाबाद अपनी पूरी ताकत से भारत का जवाब देगा, चाहे वह न्यूक्लियर अटैक ही क्यों न हो। उधर, राजस्थान में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया। रेंजर पर जासूसी करने का आरोप है। BSF और सुरक्षा एजेंसियां आज उससे पूछताछ करेंगी। पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन LoC पर सीजफायर तोड़ा है। पाक सेना ने कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की है। शनिवार को कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के आसपास पाक ने सीजफायर तोड़ा था। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से जुड़ी हर जानकारी के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…