भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने देश से किए अपने वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा- हम पाकिस्तानी सेना के हर अधिकारी और सैनिक का आभार जताते हैं, जिन्होंने अपनी हिम्मत और बलिदान के जरिए जंग के मैदान में इस कामयाबी को मुमकिन बनाया। चौधरी ने दावा किया कि उनकी सेना ने भारत में 26 मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें सूरतगढ़, सिरसा, आदमपुर, भुज, नलिया, भठिंडा, बरनाला, हरवाड़ा, अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, मामून, अंबाला, उदमपुर और पठानपुर में एयर पोर्ट और एयरफोर्स के ठिकाने शामिल हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) के डायरेक्टर जनरल पब्लिक रिलेशंस एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद और नेवी के डिप्टी चीफ ऑफ ऑपरेशंस वाइस एडमिरल राजा राब नवाज भी मौजूद थे। पाकिस्तानी सेना बोली- हमने भारत की ब्रह्मोस फैसिलिटी पर हमला किया अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि जिन ब्रह्मोस फैसिलिटी से पाकिस्तान पर हमला किया गया था, उन्हें भी तबाह कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आर्मी, एयरफोर्स और नेवी ने तालमेल से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं और साइबर तालमेल ने हमले को सटीक और तेज बनाया। पाकिस्तान सेना की फतह मिसाइल F1 और F2, वायुसेना के सटीक हथियारों, लंबी दूरी के घातक लॉइटरिंग हथियारों और सटीक लंबी दूरी की तोपों का इस्तेमाल किया गया। PM शहबाज शरीफ ने कहा था- हमने भारत को जवाब दिया पाकिस्तानी PM शहबाज ने कल देश को संबोधित करते हुए दावा किया था कि भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा। पिछली रात पूरी दुनिया ने देखा कि हमारी सेना ने अपने से कई गुना ताकतवर दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने दावा किया कि इतिहास हमेशा याद रखेगा कि पाकिस्तान की सेना और लड़ाकू विमानों ने कैसे कुछ ही घंटों में भारतीय सेना की तोपों को खामोश कर दिया। शरीफ ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का शुक्रिया अदा किया था। भारत-पाकिस्तान में कल ही सीजफायर हुआ भारत पाकिस्तान के बीच कल ही 4 दिन के संघर्ष के बाद सीजफायर हुआ। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे सीजफायर का ऐलान होने के 3 घंटे बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान का कहना है कि पेशावर एयरपोर्ट के पास एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय ड्रोन को मार गिराया था। पेशावर में ड्रोन के नजर आते ही एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया था। कुछ लोगों को एंटी एयरक्राफ्ट गन फायरिंग आवाज सुनाई दी थी। पाकिस्तान बोला- हम सीजफायर को मानने के लिए प्रतिबद्ध पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा था पाकिस्तान संघर्ष विराम का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कुछ इलाकों में भारत सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, लेकिन हमारे सैनिक जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति संभाल रहे हैं। हमारा मानना है कि सीजफायर का क्रियान्वयन अधिकारी लेवल पर आपस में बातचीत करके किया जाना चाहिए। जबकि जंग के हालात में मौजूद सैनिकों को संयम बरतना चाहिए। ——————————- यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी सेना ने पुलवामा हमले शामिल होने की बात मानी:कहा- ये हमारी रणनीति थी; 2019 में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे पाकिस्तान के अधिकारियों ने 2019 के पुलवामा हमले में शामिल होने की बात मान ली है। पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने शुक्रवार रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद चौधरी के साथ पाकिस्तानी एयरफोर्स के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद और पाकिस्तान नौसेना के सीनियर अधिकारी भी थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…