पाकिस्तानी PM शहबाज का संबोधन थोड़ी देर में:शाम को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ था; उसके बाद से गोलाबारी जारी

भारत और पाकिस्तान शनिवार शाम 5 बजे से तत्काल सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद पाक PM शहबाज शरीफ कुछ ही देर में भाषण देंगे। वे सीजफायर को लेकर जनता से अपनी बात रखेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रातभर चली बातचीत के बाद दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने कहा कि दोनों देश तुरंत प्रभाव से सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना शांति और सुरक्षा के लिए कोशिश की है।