पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में आतंकी साजिश का अलर्ट:विदेशी दर्शकों को किडनैप करने का प्लान; मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

पाकिस्तान इंटेलिजेंस ब्यूरो ने देश में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आतंकी खतरे का अर्लट जारी किया है। इंटेलिजेंस के मुताबिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) विदेशी नागरिकों को अगवा करने का प्लान कर रहा है। यह संगठन टूर्नामेंट देखने आ रहे विदेश दर्शकों का अपहरण फिरौती के लिए कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ISIS-K के मेंबर्स एयरपोर्ट, दफ्तरों और बंदरगाहों के साथ-साथ रिहायशी ठिकानों पर भी नजर बनाए हुए हैं, जहां विदेशी नागरिक लगातार आ-जा रहे हैं। यह रिपोर्ट ऐसे समय सामने आई है जब पाकिस्तान में इंटरनेशनल इवेंट्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आज रावलपिंडी में खेले जा रहे बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच को दौरान पाकिस्तान की कट्टरपंथी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक का एक समर्थक मैदान में घुस गया। इसके हाथ में तहरीक-ए-लब्बैक पार्टी के लीडर साद रिजवी की तस्वीर थी। इंटेलिजेंस रिपोर्ट में प्लानिंग का खुलासा TTP और ISIS-K समेत कई संगठनों के खिलाफ अलर्ट जारी
CNN-न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक किडनैपिंग की साजिशों के बारे में चेतावनी के बाद तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (TTP), ISIS-K और बलूचिस्तान में मौजूद कई आतंकी संगठनों के खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के दौरान 12 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इनमें 18 सीनियर अधिकारी, 54 DSP, 135 इंस्पेक्टर, 1200 अपर सबआर्डिनेट, 10556 कॉन्स्टेबल और 200 से ज्यादा महिला पुलिस अधिकारी शामिल होंगी। भारत पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुका है
भारत की टीम पहले ही पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी का कोई मैच खेलने से इनकार कर चुकी है। इस वजह से भारत के सभी मैच UAE में हो रहे हैं। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो विपक्षी को UAE आकर मैच खेलना होगा।
——————————————– यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी सेना ने अफगान सीमा में 30 आतंकी मारे:हथियार और गोला-बारूद भी बरामद; 26 जनवरी को खैबर राज्य में 30 आतंकी मारे गए थे पाकिस्तान सेना ने मंगलवार को दावा किया कि उसने दक्षिण वजीरिस्तान में अफगानिस्तान सीमा के पास 30 आतंकवादियों को मार गिराया है। ये सारे आतंकी पाकिस्तान सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़े हुए थे। पाकिस्तान में सख्त शरिया कानून लागू करने के मकसद से राज्य पर कब्जा करना चाहते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…