पाकिस्तान को भारत से जवाबी हमले का खतरा:रात भर खौफ में रही पाक एयरफोर्स, 18 जेट कराची से भेजे; भारत में आज सर्वदलीय बैठक

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद 22 अप्रैल (घटना वाले दिन) को पूरी रात पाकिस्तानी एयरफोर्स ने खौफ के साये में काटी। पाकिस्तान को भारत की ओर से जवाबी हमले का खतरा सता रहा है। सूत्रों के अनुसार आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने मंगलवार शाम तीनों फोर्स के कमांडरों की बैठक ली। 18 फाइटर जेट कराची एयरबेस से भारत से लगती सीमा की ओर से एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजे गए हैं। ये स्टेशन लाहौर और रावलपिंडी में हैं। पता चला है कि ये सभी 18 जेट चीन निर्मित जेएफ-17 हैं। आर्मी चीफ मुनीर को भारत की ओर से पीओके (पाक के कब्जे वाला कश्मीर) में स्ट्राइक का खतरे का डर है। यहां पर लश्कर के लॉन्च पैड हैं। लगभग 740 किमी लंबी एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर भी पाकिस्तानी फौज की तैनाती बढ़ाई गई है। लेकिन पाकिस्तान का मानना है कि अभी भारत की ओर से जमीनी सैन्य कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया जाएगा। पाक ने सभी 20 कॉम्बैट फाइटर जेट स्क्वाड्रन को हाई अलर्ट पर रखा है। आर्मी चीफ मुनीर ने बुधवार को भी कमांडरों की बैठक ली। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ढाई घंटे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट मीटिंग (CCS) में बैठक चली। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए CCS ने 5 बड़े फैसले लिए हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। अब पहलगाम हमले से जुड़ी 4 बड़ी खबरें… भारत ने 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका: पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद; भारत के 5 बड़े फैसलों के मायने पहलगाम में टूरिस्ट पर हमले के 33 PHOTOS: हनीमून पर गए युवक का धर्म पूछकर सिर में गोली मारी, पत्नी बिलखती रही; 27 मौतें पाकिस्तान का सैफुल्लाह खालिद पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड: PoK से ऑपरेट कर रहा; कहा था- पाकिस्तान सरकार कश्मीर मुद्दा ठंडा न पड़ने दे पहलगाम हमले में मारे गए नेवी लेफ्टिनेंट का अंतिम संस्कार: बहन ने मुखाग्नि-कंधा दिया; आतंकियों ने पत्नी के सामने सिर में गोली मारी थी लेफ्टिनेंट की 7 दिन पहले शादी हुई, हनीमून पर हत्या: पत्नी बोली- नाम पूछकर गोली मारी; आतंकी हमले में 7 मौतों की मार्मिक कहानी