पाकिस्तान में चिनाब नदी सूखने लगी:4 दिन बाद 3 करोड़ लोग पानी को तरसेंगे; देश में कल होगी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल

भारत की ओर से रामबन में बगलिहार बांध से चिनाब का पानी रोक दिया गया है, जिसके चलते सोमवार को पाकिस्तान के सियालकोट में चिनाब नदी के पानी का लेवल घटकर 15 फीट रह गया है। एक दिन में ही वाटर लेवल 7 फीट गिर गया है। चिनाब के लगातार सूखने से 4 दिन बाद पंजाब के 24 अहम शहरों में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ सकता है। पाकिस्तान के फैसलाबाद और हाफिजाबाद जैसे बड़े शहरों में 80% आबादी पीने के पानी के लिए चिनाब नदी पर निर्भर है। वहीं, PAK ने आशंका जताई कि खरीफ की बुवाई में 21% की कमी आएगी। इधर, केंद्र सरकार ने देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। इस संबंध में गृह सचिव आज राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक करेंगे। देश में 54 साल बाद सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी। तब भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध हुआ था। यह मॉक ड्रिल युद्ध के दौरान हुई थी। हालांकि रविवार-सोमवार रात पंजाब के फिरोजपुर छावनी में ब्लैकआउट प्रैक्टिस की गई। इस दौरान गांवों और मोहल्लों में रात 9 बजे से 9:30 बजे तक बिजली बंद रही। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से जुड़ी हर जानकारी के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…