पायलट खेमे के 30 एमएलए विधायकी छोड़ते हैं तो भी सरकार बनाने के लिए भाजपा को 11 नए सहयोगी तलाशने होंगे

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी है। डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने साथ 30 विधायक होने का दावा कर रहे हैं। गहलोत खेमा 107 विधायकों के साथ होने का दावा कर रहा है। हमारे सूत्र बताते हैं कि ये दावा कमजोर है। गहलोत के घर पर हुई बैठक में कांग्रेस के 18 विधायक नहीं पहुंचे।

पायलट का दावा सही होने की स्थिति में भी भाजपा के लिए सरकार बनाने की राह आसान नहीं होगी। वहीं, जो विधायक गहलोत के घर नहीं पहुंचे अगर उतने विधायक भी पायलट के साथ जाते हैं तो गहलोत सरकार निर्दलियों और अन्य छोटे दलों के सहारे पर आ जाएगी। आइए जानते हैं विधानसभा का गणित और सत्ता के समीकरण…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Sachin Pilot Camp MLA Vs Ashok Gehlot Rajasthan Congress Government; What Is The Equation? | Rajasthan Crisis Latest News Updates