पायलट खेमे पर गहलोत का तंज- राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग के रेट बढ़ गए हैं; पता नहीं किस-किस ने पहली किश्त ले ली है

राजस्थान की सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि भाजपा को जनता माफी नहीं करेगी। राजस्थान भाजपा के लोग छिप-छिप कर दिल्ली जाते हैं। रात को जाते हैं। सुबह आकर कहते हैं, हम यहीं हैं। हम भी एक्सपोज करेंगे। छोड़ने वाले नहीं हैं। हार्स ट्रेडिंग के रेट राजस्थान में बढ़ गए हैं। पुरानी रेट छोड़िए, नए आ गए हैं। फ्लोर टेस्ट होगा। असेंबली में जाएगा। पीएम को मैंने पूरी जानकारी दी है।

गहलोत ने कहा कि भाजपा खेल रही है गेम। सरकारें गिराने पर लगे हुए हैं। हम पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इनको कोई परवाह नहीं है। मजबूरी में हमारे एमएलए यहां बैठे हैं। भगवान इनको सदबुद्धि दे। सब कोरोनो के खिलाफ मिलकर लड़ें। बस मिलकर लड़ेंगे तभी कोरोना से जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि मायावती जो बयानबाजी कर रही हैं, वह भाजपा के इशारे पर कर रही हैं। भाजपा सीबीआई, ईडी के नाम पर डरा रही है। मायावती भी उनसे डर रही हैं। मजबूरी में वह ऐसा बयान दे रही हैं। बीजेपी फासिस्ट पार्टी है। वह लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है। मीडिया डरा है। निष्पक्ष रिपोर्टिँग नहीं कर पा रहा है। सच को सामने लाएगा।

इससे पहले सीएम गहलोत ने फेयरमॉन्ट होटल में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग ली। यहां उन्होंने विधायकों को निर्देश दिए कि 14 अगस्त यानी सत्र शुरू होने तक विधायक होटल में ही रहेंगे। मंत्रियों को थोड़ी छूट दी है। उन्हें कहा कि वो कामकाज निपटाने के लिए सचिवालय जा सकते हैं।

अपडेट्स

  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए स्पीकर को वारंट भेज दिया है। अब 14 अगस्त से सत्र का नोटिफिकेशन विधानसभा से जारी कर दिया जाएगा।
  • भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि विधानसभा सत्र के लिए पार्टी की स्ट्रैटजी विधायक दल की बैठक में तय की जाएगी। अपने विधायकों से संपर्क में हैं। 14 अगस्त अभी दूर है, तब तक कांग्रेस तय कर ले कि सरकार बाड़ेबंदी से बाहर कब आएगी?
  • सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि हालात को देखते हुए फैसला लेंगे। बसपा विधायकों के मुद्दे पर कहा कि कोर्ट पर भरोसा है।

बसपा विधायकों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

  • दूसरी तरफ बसपा अपने 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ आज विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के पास अर्जी लगाएगी। पार्टी मांग करेगी कि उसके विधायकों की सदस्यता खत्म की जाए। बसपा ने बुधवार को हाईकोर्ट में भी पिटीशन फाइल की थी। इस मामले में भाजपा विधायक मदन दिलावर भी फिर से हाईकोर्ट पहुंचे हैं। दोनों की याचिकाओं पर बुधवार को करीब 1 घंटे सुनवाई हुई।
  • कोर्ट ने बसपा से पूछा कि आपके विधायक 16 सितंबर 2019 को कांग्रेस में शामिल हो गए थे, तो इतने समय बाद अब क्यों चैलेंज कर रहे हैं? अदालत ने दिलावर से सवाल किया कि बताएं आपकी पिटीशन में क्या मेरिट है? यह सवाल इसलिए था, क्योंकि सोमवार को दिलावर की अर्जी खारिज हो गई थी। उन्होंने नए सिरे से याचिका लगाई है। बसपा विधायकों के मामले में सुनवाई जारी है।

विधानसभा स्पीकर फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की अयोग्यता के मामले में स्पीकर सीपी जोशी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाई। उन्होंने 24 जुलाई के राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता के मामले में यथास्थिति रखने का अंतरिम आदेश दिया था।

राजस्थान की सियासी उठापटक से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने की इजाजत दी, 3 प्रस्ताव खारिज करने के बाद चौथा मंजूर किया
2. सत्र को लेकर सरकार से खींचतान पर गवर्नर बोले- 1200 लोगों की सुरक्षा का सवाल था, इसलिए 3 पॉइंट पर जवाब मांगा

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


गहलोत गुट के विधायक जयपुर-दिल्ली रोड पर कूकस इलाके के फेयरमॉन्ट होटल में ठहरे हुए हैं। केंद्रीय एजेंसी ईडी ने 13 जुलाई को इसी होटल में तलाशी ली थी।