जैसिका ग्रोस. कोरोनावायरस के कारण कई कपल जिंदगी में पहली बार सबसे ज्यादा वक्त एक-दूसरे के साथ गुजार रहे हैं। अब एक साथ 24 घंटे और7 दिन गुजारने का मतलब है आपस में कोई सवाल-जवाब या साझा करने के लिए कोई कहानियां न होना। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ कनेक्ट रहना या रिलेशनशिप में उत्साह बनाए रखना भी एक चुनौती की तरह बन गया है। इन हालात का सामना दुनियाभर में कई कपल्स कर रहे हैं।
अपने पार्टनर के करीब से एक सहकर्मी की तरह गुजर जाना काफी दुखदायी होता है। आप दोनों साथ में पूरा दिन गुजारने के कारण एक-दूसरे की हर एक गतिविधियां जानते हैं, आप सवाल नहीं कर सकते, क्योंकि जवाब आप पहले से ही जानते हैं। रिलेशनशिप की इन परेशानियों से उबरने के लिए दो थैरेपिस्ट और एक लेखक सलाह दे रहे हैं।
उत्साह पैदा करें
“हाउ नॉट टू हेट योर हस्बैंड आफ्टर किड्स” की लेखक जैंसी डन के मुताबिक, हो सकता है कि क्वारैंटाइन के दौर में यह मुश्किल लगे पर “रिसर्च बताती है कि नई चीजें रोमांटिक रिलेशनशिप को बेहतर बना सकती हैं। डन एक प्रयोग के बारे में बताती हैं।
इस प्रयोग में 50 कपल्स को 4 हफ्तों तक 90 मिनट की रोमांचक गतिविधियों के लिए तैयार किया गया। 51 लोगों के इस कंट्रोल ग्रुप में कोई भी हस्तक्षेप नहीं था। इस दौरान नई एक्टिविटीज करने वाले कपल रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा संतुष्ट नजर आए। इतना ही नहीं वे 4 हफ्तों का समय खत्म होने का बाद भी वे 4 महीनों तक काफी संतुष्ट रहे।
अब जब आप घर से कम बाहर निकल पा रहे हैं तो ऐसा क्या करें जिससे उत्साह बढ़े। कपल इस दौरान भविष्य को लेकर प्लानिंग कर सकते हैं। दोनों साथ बैठकर आने वाले वैकेशन के बारे में सोचें। आप यह जानते हैं कि अभी कहीं भी जाना मुमकिन नहीं है, लेकिन इस तरह से आपको साथ में कुछ करने के लिए नई एक्टिविटी मिलेगी।
साथ वक्त बिताने के लिए कोई मकसद होना चाहिए
मेंटल हेल्थ काउंसलर वेल ओकेराई के मुताबिक, जब अकेले वक्त मिलना मुश्किल हो तो कुछ तरीकों से दिन के 30 मिनट खास बनाए जा सकते हैं। उदाहरण के लिए बच्चों को जल्दी खाना खिलाकर आप बैकयार्ड में अपने लिए सोलो पिकनिक का आयोजन करें। वेल के अनुसार, साथ में कोई शो देखना भी अच्छा है।
खुलकर बात करें
फैमिली और मैरिज थैरेपिस्ट सिनैड स्मिथ बताती हैं कि महामारी के कारण कई लोग अस्पष्ट नुकसान महसूस कर रहे हैं। हमारे जीवन के कई हिस्से बिना हमारी मर्जी के बदल दिए गए और हो सकता है कि हमें इसे लेकर दुख हो रहा हो। कुछ लोग पार्टनर्स को यह नहीं बताना चाहते कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं। क्योंकि वे उनका बोझ और तनाव नहीं बढ़ाना चाहते। स्मिथ के अनुसार, अगर आप ईमानदारी से इन फीलिंग्स को शेयर नहीं करेंगे तो आपको अलगाव महसूस होगा।
वेल के मुताबिक, अगर आपका पार्टनर इन बदलावों के कारण हुई चिंता को लेकर आपके पास आता है तो आप उसे सुधारने की कोशिश कर सकते हैं। आप एक कपल के तौर पर बिताए मुश्किल वक्त के बारे में बात कर सकते हैं। बातचीत के दौरान उन्हें बताएं कि आप दोनों ने मुश्किल दौर का सामना कैसे किया था। एक लंबे दिन के अंत में 5 मिनट का स्नेह लंबे रास्ते के लिए तैयार कर सकता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें