देश के 31 एनआईटी, 23 ट्रिपलआईटी एवं 27 जीएफटीआई की करीब 30 हजार से ज्यादा सीटों पर एडमिशन के लिए जनवरी और सितंबर में हुई देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में कुल 10 लाख 23 हजार स्टूडेट्स शामिल हुए। इनमें से 4 लाख 81 हजार स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों परीक्षाएं दी। जेईई मेन के जारी रिजल्ट एनालिसिस में जनरल कैटेगरी में पिछले साल के मुकाबले 0.6216486 की बढ़ाेतरी हुई हैं।
जनरल कैटेगरी के कटऑफ में हुई बढ़ोतरी
जनरल कैटेगरी का इस साल का कट ऑफ 90.3765335 परसेंटाइल पहुंचा है। जबकि पिछले साल का कटऑफ 89.7548849 परसेंटाइल था। पिछले साल तुलना में इस बार जनरल कैटेगरी के कटऑफ में बढ़ोतरी हुई है। बढ़ोतरी का मुख्य कारण जनरल कैटेगरी के लिए इस साल 12 हजार 675 स्टूडेंट्स का कम क्वालीफाई करना माना जा सकता है। जबकि ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की कटऑफ 7.9739351 घटी है। इसका प्रमुख कारण ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 15 हजार 200 स्टूडेंट्स को अधिक क्वालीफाई करना माना जा सकता है।
ओबीसी कैटेगरी के कटऑफ में आई गिरावट
इसके साथ ही ओबीसी कैटेगरी के कटऑफ 1.4278588 कमी आई। ओबीसी में 1350 स्टूडेंट्स ज्यादा क्वालीफाई किए गए हैं। इसी प्रकार एससी का कटऑफ 3.842191 और एसटी का कटऑफ 5.2649071 कम रहा। एससी, एसटी में क्रमशः 750 और 375 स्टूडेंट्स ज्यादा क्वालीफाई हुए हैं।
करिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन सितम्बर के परिणाम के साथ ही जेईई-मेन के आधार पर जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने की पात्रता के लिए 7 डेसीमल में कटऑफ जारी कर दिए गए हैं। जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए करीब 2 लाख 50 हजार टॉप स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हैं।
कैटेगरी वाइज कटऑफ
जनरल | 90.3765335 101250 |
ईडब्ल्यूएस | 70.2435518 25000 |
ओबीसी एनसीएल | 72.8887969 67500 |
एससी | 50.1760245 37500 |
एसटी | 39.0696101 18750 |
27 सितंबर को होगी जेईई एडवांस
जेईई मेन के बाद अब 27 सितंबर को जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 12 से 17 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी रहेगा। जेईई एडवांस का रिजल्ट 5 अक्टूबर को जारी होगा। हालांकि, अभी तक सत्र शुरू होने की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। इस बारे में जल्द ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी।