पिता को खोकर भी मैदान में डटे रहे मोहम्मद सिराज:पहली बार ब्लू जर्सी पहनी तो रो पड़े, VIDEO में देखिए IPL से स्टार गेंदबाज बनने की जर्नी

मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम के बेस्ट बॉलर्स में गिना जाता है। लेकिन यहां तक का उनका सफर आसान नहीं था। पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे। मां घर का खर्च चलाने के लिए घरों में काम करती थी। सिराज शौक के लिए लोकल टूर्नामेंट्स खेलते थे। यहां अच्छा प्रदर्शन कर उन्होंने रणजी टीम में जगह बनाई। 2017 में हैदराबाद ने सिराज को 2.5 करोड़ रुपए में खरीदा। 2018 में वह आरसीबी में आए। यहां खराब गेंदबाजी के कारण वे कई बार ट्रोल भी हुए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और साल दर साल इंप्रूव किया। आज सिराज भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। VIDEO में देखिए टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज के स्ट्रगल की स्टोरी…