ग्रेटर कैलाश इलाके में पंद्रह साल के लड़के की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उसकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि आरोपियों का उसके पिता से रुपयों का विवाद था। आरोपियों की पहचान जमरुद्धपुर निवासी सुधीर (55) और सतीश (45) के तौर पर हुई। डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर ने बताया तड़के तीन बजे जमरुद्धपुर इलाके में पंद्रह साल के लड़के के जख्मी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले दो लोग घायल को अस्पताल ले जा चुके थे। इलाज के दौरान दिन में साढ़े ग्यारह बजे उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सुमित के तौर पर हुई।
इस घटना की बाबत पुलिस ने ग्रेटर कैलाश थाने में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने एम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला जिन दो लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, वे गायब है। जिनके बारे में जानकारी जुटा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इन्होंने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया। खुलासा हुआ कि उनका इस लड़के के पिता से रुपयों के पीछे विवाद चल रहा था। जिस वजह से उन्होंने ईंट से इस लड़के पर वार कर उसकी हत्या कर दी।