पितृ पक्ष 2 अक्टूबर तक:मरने के बाद आत्मा के साथ क्या-क्या होता है, कैसे यमलोक पहुंचती है; गरुड़ पुराण से जानिए पूरी कहानी

18 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू हो गया है, अब 2 अक्टूबर तक पितरों के लिए श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण किया जाएगा। घर-परिवार के मृत सदस्यों को पितर देव कहते हैं। किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष में धर्म-कर्म किया जातl है। मरने के बाद व्यक्ति की आत्मा के साथ क्या-क्या होता है, कैसे आत्मा यमलोक पहुंचती है, आत्मा को यमलोक पहुंचने में कितने दिन लगते हैं, इस्लाम और ईसाई धर्म में आत्मा के लिए क्या मान्यता है, इन सभी सवालों के जवाब के साथ जानिए अमेरिका में हुई नियर डेथ एक्पीरियंस से जुड़ी रिसर्च… सबसे पहले जानिए गरुड़ पुराण को अब जानिए गरुड़ पुराण के अनुसार मरने के बाद आत्मा कैसे यमलोक पहुंचती है… स्कैच – संदीप पाल, ग्राफिक्स – कुणाल शर्मा