नूंह थाना के अंतर्गत आलदौका गांव में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ युवकों ने शुक्रवार की देर शाम बाप-बेटे को गोली मार दी। इस घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई दी। जबकि पिता के पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
गांव आलदौका निवासी मृतक किशनचंद (18) पुत्र ओमप्रकाश (47) नूंह से बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। जब वह आलदौका गांव के जिम के पास पहुंचे तो अचानक उनके पीछे से आ रहे गांव के ही हेंडल पुत्र उदय, लबड़ी पुत्र राजबीर, योगेश पुत्र महेश व गांव के अन्य युवक टंगल ने उनके ऊपर गोली चला दी। जिसमें किशनचंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ओमप्रकाश के पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उक्त सभी युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद आलदौका व छछेड़ा सहित अन्य गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की जानकारी नूंह सदर थाना में दी। दर्जनों पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक किशनचंद के शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं घायल ओमप्रकाश को इलाज के लिए नलहड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनके पेट में गोली लगने पर ऑपरेशन किया। अब उनकी हालात सामान्य बनी हुई है।