अमन विहार इलाके में पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों पर 3 युवकों ने जानलेवा हमला किया। वारदात में जहां एक सिपाही का सिर फोड़ दिया, वहीं एक का मोबाइल फोन ही चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के मुताबिक घायल पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल मधुसूदन सिंह के रूप में हुई है। जिसने बताया कि वह रोहिणी पीसीआर जोन में सिपाही के तौर पर तैनात है।
वारदात वाले दिन वह अपने साथियों के साथ शिव चौक अमन विहार के पास गश्त पर था। तभी एक युवक आया जिसने उसे बचाने की बात कही। सामने ही सात से आठ युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिनको उन्होंने समझाने की कोशिश की। जिसमें से 3 युवक जिनकी बाद में पहचान रोहित, विकास और विशाल के रूप में हुई।