पुलिस की नाकाबंदी देख यूटर्न लेकर भाग रहे ऑटो सवार चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लूट और सेंधमारी की वारदात करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। उनकी पहचान विशाल, अजीत, राहुल और राजू के तौर पर हुई। पुलिस ने इनसे आठ मोबाइल, छुरा, ऑटो, वीडियो कैमरा, एलईडी, डीवीआर, चार बैटरी, गैस सिलेंडर आदि सामान बरामद किया है। पुलिस का दावा है इस गैंग के पकड़े जाने से बारह मामले सुलझा लिए गए हैं। डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर ने बताया फतेहपुर बेरी इलाके में हुई लूट और सेंधमारी की वारदात के मद्देनजर एक टीम बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी थी।

स्थानीय थानाध्यक्ष दलीप कुमार को शुक्रवार को खबर मिली कि इन वारदातों में शामिल कुछ बदमाश एसएसबी कैम्प एमजी रोड आया नगर में एकत्रित होने वाले हैं, जिनकी प्लानिंग लूट या सेंधमारी की है। यह पता चलते ही उक्त जगह पर पीकेट लगा चैकिंग शुरु की गई। तड़के चार बजे एक ऑटो ने पुलिस पीकेट को देख पहले ही उसे रोक लिया। पुलिस संदेह होने पर उसकी तरफ बढ़ी तो चालक ऑटो को यूटर्न लेने लगा।

पुलिस ने ऑटो चालक समेत चारों लोगों को वहीं दबोच लिया। और अंधेरिया मोड एरिया की एक झुग्गी से चोरी का माल बरामद किया। इनमें विशाल व अजीत पर 5, राहुल पर 12 और राजू पर 6 आपराधिक केस दर्ज मिले हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today