पूरन से बोला फैन- सिर फूट जाए कोई बात नहीं:लखनऊ में छक्के लगने चाहिए; गेंद से घायल फैन से मिले क्रिकेटर…कैप गिफ्ट की

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL मैच के दौरान जिस फैन का छक्के से सिर फटा था, उससे लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के खिलाड़ी निकोलस पूरन मिले। उन्होंने फैन से पूछा कि अब तबीयत कैसी है। जवाब में फैन ने कहा- टीम जीतती रहनी चाहिए बस। छक्के लगते रहने चाहिए, सिर फूट जाए कोई बात नहीं। इसके बाद निकोलस पूरन ने अपनी कैप फैन को गिफ्ट कर दी, उस पर ऑटोग्राफ भी दिया। दरअसल, हुआ यूं था कि 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना में मैच खेला गया था। इस दौरान निकोलस पूरन ने 7 छक्के लगाए थे। इनमें से एक शॉट जाकर स्टैंड्स में बैठे फैन मोहम्मद नबील को लग गया था, जिससे उनका सिर फट गया था। उन्हें 8 टांके लगे थे। पूरन की 61 रन की शानदार बल्लेबाजी की मदद से लखनऊ ने गुजरात को हरा दिया था। टीम ने 19.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। पूरन ने कॉल कर स्टेडियम बुलाया मोहम्मद नबील ने कहा- पूरन सर ने कॉल किया था। मैं स्टेडियम आया, उनसे मुलाकात हुई। उन्होंने मेरी खैरियत पूछी। छक्के से मुझे आठ टांके लगे थे। अभी भी पट्टी लगी हुई है। मुझे LSG और DC मैच देखने के लिए चार हॉस्पिटैलिटी पास मिले हैं। मैं अपने दोस्तों के साथ मैच देखने जाऊंगा। फैन बोला- छक्के लगने चाहिए, सिर फूट जाए, कोई बात नहीं… नबील ने कहा- छक्का लगना चाहिए, सिर फूट जाए, कोई बात नहीं। बस अपनी टीम जीतती रहनी चाहिए। उस दिन भी टीम जीती थी। हमारी टीम की ट्रॉफी जीतने की ड्रीम है। नबील ने स्टेडियम में टीम की प्रैक्टिस देखी, जिसमें निकोलस पूरन ने LSG के स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों पर बड़ी हिट्स लगाई। इसके बाद उन्होंने दोस्तों के साथ सेल्फी भी ली। अब 12 अप्रैल की 2 तस्वीरें देखिए- सिर फूटने के बाद कहा था- किसी ने मदद नहीं की 12 अप्रैल को मोहम्मद नबील अपने दोस्तों के साथ मैच देखने आए थे। उनके दोस्तों राजा, मोहम्मद आमिर अंसारी, शुभम गुप्ता और इनायत खलील ने शिकायत करते हुए कहा था- हम लोग V ब्लॉक की जे लाइन में सीट नंबर 290, 291, 292, 293 पर बैठे थे। मैच के 7वें ओवर में निकोलस पूरन का एक छक्का नबील के सिर पर लगा, जिससे वह लहूलुहान हो गए। उन्होंने दावा किया था कि किसी ने तुरंत मदद नहीं की। लगभग 10 मिनट बाद एम्बुलेंस आई, जिसके बाद नबील को कैंपबेल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। ————————— यह खबर भी पढ़ें… ट्रक ने महिला को 200 मीटर घसीटा, आधा सिर गायब आगरा में ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। गाड़ी समेत करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। पूरी खबर पढ़ें…