पूरा तिरुपति शहर कंटेनमेंट एरिया, 5 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन, सभी 56 वार्डों में संक्रमित मिले; मंदिर खुला रहेगा, पर सर्वदर्शन टिकट बंद

आंध्रप्रदेश के तिरुपति शहर में 5 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। शहर में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। हालांकि, इस दौरान तिरुपति बालाजी सहित सारे मंदिर खुले रहेंगे, इनके वाहनों की आवाजाही भी यथावत रहेगी। शहर में लॉकडाउन को देखते हुए तिरुपति ट्रस्ट ने भी अपनी ऑफलाइन सर्वदर्शन टिकट व्यवस्था को फिलहाल बंद कर दिया है। अब मंदिर में दर्शन के लिए सिर्फ ऑनलाइन टाइम स्लॉट ही मिल सकेगा।

लगभग पूरा तिरुपति शहर ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तिरुपति के सभी 56 वार्डों में 20 से 30 कोरोना मरीज हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से शहर की सीमाएं बाहरी वाहनों के लिए बंद कर दी हैं और पूरे शहर को 5 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी। मंदिर के वाहन आ जा सकेंगे, क्योंकि ये वाहन ज्यादातर बायपास रोड से गुजरते हैं।

इधर, तिरुपति मंदिर के स्टॉफ में भी संक्रमितों की संख्या 170 पर पहुंच गई है। सोमवार को पूर्व मुख्य पुजारी श्रीनिवास दीक्षितुलु की कोरोना से मृत्यु के बाद से मंदिर ट्रस्ट पर भी मंदिर में दर्शन बंद करने का भारी दबाव है। कर्मचारी संगठन लगातार मांग कर रहे हैं कि मंदिर में फिर से एक बार दर्शन बंद किए जाएं। हालांकि अभी इसे लेकर ट्रस्ट ने किसी तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है। सिर्फ 60 साल से अधिक की उम्र वाले कर्मचारियों और पुजारियों को मंदिर में आने से मना किया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Entire Tirupati city containment area, total lockdown till 5 August, temple will still remain open but all ticket tickets closed, infected in all 56 wards of the city