पूर्व ऑलराउंडर को हाउस ऑफ लॉर्ड्स का सदस्य बनाया, 9 साल बाद यह सम्मान पाने वाले पहले क्रिकेटर बने

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम को ब्रिटिश संसद में हाउस ऑफ लॉर्ड्स का सदस्य बनाया गया है। सरकार ने अनइलेक्टेड हाउस के लिए 36 नए सदस्यों के नामों की घोषणा की है। उनमें बॉथम का नाम भी शामिल है। बॉथम 2011 के बाद यह सम्मान पाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

इससे पहले 2011 में यह सम्मान इंग्लैंड की पूर्व महिला कप्तान रशेल हेयो फ्लिंट को मिला था। इनके अलावा इंग्लैंड के दिवंगत पूर्व कप्तान डेविड शेपर्ड और कॉलिन कॉड्रे, वेस्टइंडीज के लेरी कॉन्सटेंटाइनस (1969 में ब्रिटेन के पहले अश्वेत सहकर्मी) भी हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रह चुके हैं।

102 टेस्ट में बॉथम ने 5,283 रन बनाए और 383 विकेट लिए
बॉथम को ‘सर इयान’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि 2007 में उन्हें क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइटहुड से सम्मानित किया था। बॉथम ने इंग्लैंड के लिए 1977 से 1992 तक 102 टेस्ट खेले। इनमें उन्होंने 5,283 रन बनाए और 383 विकेट अपने नाम किए। बॉथम 1981 में उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में अहम योगदान दिया।

प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के ब्रेक्सिट अभियान का किया था समर्थन
बॉथम ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ब्रेग्जिट कैंपेन का उस समय सार्वजनिक तौर पर समर्थन किया था, जब इसके लिए जनमत संग्रह भी नहीं हुआ था। ब्रेक्जिट ब्रिटिश एक्जिट को संक्षिप्त रूप है। इसका मतलब यह है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर निकलेगा। ब्रिटेन की जनता ने 23 जून 2016 को जुए एक जनमत सर्वेक्षण में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान किया था। इसके बाद 31 जनवरी 2020 को ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग हो गया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इयान बॉथम को ‘सर इयान’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि 2007 में उन्हें क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने नाइटहुड से सम्मानित किया था। -फाइल फोटो