पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- सुनील गावस्कर के 10 हजार टेस्ट रन आज के 16 हजार रन के बराबर हैं

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की जमकर तारीफ की। इंजमाम ने कहा कि वह एक अलग दौर था, जब गावस्कर ने टेस्ट में 10 हजार रन बनाए थे। उनके यह रन आज के 16 हजार या उससे भी ज्यादा के बराबर हैं।

कई महान खिलाड़ी 10 हजार रन तक नहीं पहुंच सके
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘उनके (गावस्कर) दौर में और उससे पहले भी कई महान खिलाड़ी खेले हैं। उस समय जावेद मियांदाद, विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और सर डॉन ब्रैडमैन जैसे खिलाड़ी खेले, लेकिन किसी ने भी उस स्कोर (10 हजार रन) तक पहुंचने के बारे में नहीं सोचा। आज के समय में भी जब बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है, ऐसे में भी कोई खिलाड़ी नहीं है, जो इस स्कोर तक पहुंचा हो।’’

आज बल्लेबाजों के लिए विकेट तैयार की जाती है, पहले ऐसा नहीं था
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, ‘‘यदि आप मुझसे पूछेंगे, तो मैं यही कहूंगा कि उस दौर के सुनील के 10 हजार रन आज के 15 से 16 हजार रन के बराबर हैं। यह इससे (16 हजार) ज्यादा भी हो सकते हैं, लेकिन कम तो बिल्कुल भी नहीं हैं। यदि (एक बल्लेबाज के तौर पर) आपकी फॉर्म अच्छी है, तो आप एक सीजन में 1 हजार से 1500 तक रन बना लेते हैं, लेकिन गावस्कर के समय ऐसी स्थिति नहीं थी। आज बल्लेबाजों के लिए विकेट तैयार की जाती है और आईसीसी भी यही चाहता है, ताकि फैंस का मनोरंजन हो सके।’’

तब गावस्कर 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी थे
गावस्कर ने 125 टेस्ट में 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए हैं। इसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं। गावस्कर के नाम 108 वनडे में 3092 रन हैं। उन्होंने टेस्ट में अपने 10 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ ही 1987 के अहमदाबाद मैच में पूरे किए थे। तब इंटरनेशनल क्रिकेट में यह स्कोर करने वाले गावस्कर पहले खिलाड़ी थे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


इंजमाम ने कहा- सुनील गावस्कर के दौर में और उससे पहले भी कई महान खिलाड़ी खेले, लेकिन कोई भी 10 हजार रन तक नहीं पहुंचा। -फाइल फोटो