पूर्व सीएम शीला दीक्षित की पहली बरसी पर दिल्ली ने किया याद, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि

पिछले साल 20 जुलाई को 81 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वालीं शीला दीक्षित की पहली बरसी पर सोमवार को लोग उन्हें याद कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर 15 साल तक दिल्ली की सीएम रहीं शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने ट्वीट किया है- ‘दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्रीमती शीला दीक्षित जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।’ बता दें कि शीला दीक्षित के दो बच्चें हैं – एक बेटा और एक बेटी। उनके बेटे संदीप दीक्षित भी दिल्ली के सांसद रह चुके हैं। गौरतलब है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की बड़ी नेता शीला दीक्षित का 20 जुलाई, 2019 को निधन हो गया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Delhi remembers first anniversary of former CM Sheila Dixit, Chief Minister Kejriwal pays tribute