कल की बड़ी खबर माधबी पुरी बुच से जुड़ी रही। मुंबई की एक स्पेशल एंटी-करप्शन कोर्ट ने SEBI की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने फरवरी में भारतीय शेयर बाजारों से 34,574 करोड़ रुपए निकाले हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. पूर्व SEBI चीफ माधबी बुच पर FIR का आदेश: शेयर धोखाधड़ी मामले में पत्रकार ने शिकायत की थी, सेबी कोर्ट के आदेश को चुनौती देगी मुंबई की एक स्पेशल एंटी-करप्शन कोर्ट ने SEBI की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। शेयर मार्केट फ्रॉड और नियामक उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने माधवी के अलावा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज करने का आदेश दिया। यह आदेश स्पेशल जज एसई बांगर ने ठाणे बेस्ड जर्नलिस्ट सपन श्रीवास्तव की ओर से दायर याचिका पर दिया। सपन ने स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी की लिस्टिंग में बड़े पैमाने पर फाइनेंशियल फ्रॉड और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. FII ने फरवरी में भारतीय बाजारों से ₹34,574 करोड़ निकाले: 2025 में अब तक ₹1.12 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे, हाई वैल्यूएशन की वजह से लगातार पैसा निकाल रहे फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने फरवरी में भारतीय शेयर बाजारों से 34,574 करोड़ रुपए निकाले हैं। वहीं 2025 के पहले दो महीनों जनवरी और फरवरी में FII ने टोटल 1.12 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की है। जनवरी में FII ने 78,027 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे थे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारतीय शेयरों की हाई वैल्यूएशन और कॉरपोरेट इनकम में ग्रोथ को लेकर चिंताओं के कारण FII लगातार पैसे निकाल रहे हैं। दिसंबर 2024 में FII ने भारतीय शेयर बाजारों में 15,446 करोड़ रुपए निवेश किए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: टैरिफ पॉलिसीज से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, टैरिफ पॉलिसीज, US जॉब्स डेटा, फेड चेयरमैन पॉवेल स्पीच, मैन्युफैक्चरिंग एंड सर्विसेज PMI, ECB इंटरेस्ट रेट डिसीजन, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. पेटीएम को ईडी से मिला कारण बताओ नोटिस: 611 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन से जुड़ा है मामला, कंपनी ने कहा- सर्विसेस पर कोई असर नहीं पेटीएम को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) नियमों का उल्लंघन करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी, ईडी से कारण बताओ नोटिस मिला है। यह मामला 2015 से 2019 के बीच 611 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन से जुड़ा है। 611 करोड़ रुपए में से 345 करोड़ रुपए सब्सिडियरी कंपनी लिटिल इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े निवेश लेनदेन से संबंधित हैं, जबकि 21 करोड़ रुपए नियरबाय इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं। बाकी राशि पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड से जुड़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 5. मियर कमोडिटी ने सेबी के पास फाइल किए ड्राफ्ट पेपर्स: IPO से कंपनी ₹48.75 करोड़ जुटाएगी, 15 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट बिजनेस मुंबई बेस्ड एक्सपोर्ट बिजनेस कंपनी मियर कमोडिटी इंडिया लिमिटेड इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानि IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है। मियर कमोडिटी लिमिटेड IPO से 48.75 करोड़ रुपए जुटाएगी। IPO में 10 रुपए की फेस वैल्यू पर 35.29 लाख ऑफर फोर सेल और 52.94 लाख नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी शुगर, खंडसारी और इसने जुड़े प्रोडेक्टस का एक्सपोर्ट बिजनेस करती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 6. 5/20/30/40 रूल से करें घर लेने की तैयारी: सालाना कमाई का 5 गुना से ज्यादा महंगा घर न लें, समझें पूरा गणित घर खरीदने से पहले वित्तीय योजना बनाना आपके सपनों के घर के लिए ब्लूप्रिंट डिजाइन करने जैसा है। यह एक सफल यात्रा की नींव है। एक स्पष्ट योजना के साथ पहली बार घर की खरीदारी आपको वित्तीय संकट और तनाव से दूर रखती है। पहली बार घर खरीदने वालों के लिए 5/20/30/40 रूल है। यह कैसे काम करता है: पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल रविवार की छुट्टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…