पैन 2.0 सबको बनवाना जरूरी नहीं:पुराने पैन कार्ड भी रहेंगे वैध, यहां जानें इससे जुडे़ अपने सभी सवालों के जवाब

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। मकसद पैन के इस्तेमाल को और सुरक्षित बनाना है। इसके जरिए ऑथेंटिकेशन आसान होगा। नए पैन 2.0 में एक क्यूआर कोड है जिसे स्कैन करके आसानी से वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। पैन 2.0 को लेकर लोगों के मन में तमाम सवाल हैं। इसे समझते हैं… 1. सवाल: क्या पुराना पैन अमान्य होगा? जवाब: नहीं। वैधता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जो नए पैन के लिए अप्लाई करेंगे उन्हें यह पैन 2.0 मिलेगा। 2. सवाल: नया पैन कैसे मिलेगा? जवाब: अगर क्यूआर कोड वाला नया पैन चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं। यह रजिस्टर्ड ईमेल पर मिल जाएगा। वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। 3. सवाल: इसके लिए कहां आवेदन दें? जवाब: दो एजेंसियां अधिकृत हैं। ये ​प्रोटीन (पूर्व में एनएसडीएल ई-गवर्नेंस)व यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लि. (यूटीआईआईटीएसएल) हैं। रीप्रिंट के लिए किस एजेंसी से संपर्क करना है, यह जानने के लिए अपने पैन कार्ड के पीछे चेक करें। 4. सवाल: आवेदन कैसे करें? जवाब: जिनका पुराना पैन प्रोटीन के जरिये प्रोसेस है। या आईटीडी के ई-फिलिंग पोर्टल पर ‘इंस्टेंट ई-पैन’ सुविधा के जरिये प्राप्त किया है। एेसे धारक पैन रीप्रिंट के लिए https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर आवेदन करेंं। यहां पैन, आधार जैसी जानकारी भरकर और ओटीपी जैसी औपचारिकताएं पूरी करके पैन डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, जिनका पैन यूटीआई आईटीएसएल द्वारा जारी है, उन्हें https://www.pan.utiitsl.com/reprint.html पर जाना चाहिए। 5. सवाल: क्यूआर कोड वाले पैन पर कितना शुल्क है? जवाब: अगर फिजिकल कार्ड चाहिए तो 50 रुपए का शुल्क चुकाना होगा। 6. सवाल: पैन कितने दिन में मिलेगा? जवाब: अगर फिजिकल फॉर्म में शुल्क जमा किया है तो कार्ड रीप्रिंट करके रजिस्टर्ड पते पर भेजा जाएगा। नया पैन कार्ड 20 दिनों में आ जाना चाहिए। 7. सवाल: नए पैन से क्या फायदा होगा? जवाब: बायोमेट्रिक और आधार इंटीग्रेशन से पहचान की चोरी और पैन का गलत इस्तेमाल रोका जा सकेगा। पैन 2.0 से टैक्स फाइलिंग आसान हो जाएगी।