22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बीच जुबानी जंग जारी है। अब पोंटिंग को ‘तुनक मिजाज वाला’ कहा है। इतना ही नहीं, वे गंभीर के बयान को हंसी में टाल गए। 11 नवंबर, सोमवार को भारतीय कोच के बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने न्यूज-7 से हंसते हुए कहा- ‘मैं प्रतिक्रिया पढ़कर हैरान था, लेकिन कोच गौतम गंभीर को जानता हूं। वे थोड़ा तुनक मिजाज (प्रिक्ली कैरेक्टर) के हैं। इसलिए मुझे इसमें ज्यादा हैरानी नहीं हुई कि उन्होंने कुछ कहा।’ 2 दिन पहले गौतम गंभीर ने कोहली का बचाव करते हुए कहा था कि पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ध्यान दें, उन्हें भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है। इससे पहले पोंटिंग ने विराट कोहली की फॉर्म पर चिंता जाहिर की थी। कहा- अगर वे मेरे पास आते हैं, तो हाथ मिलाऊंगा
जब एंकर ने पोंटिंग से पूछा कि अगर वे गंभीर से मिलते हैं, तो क्या वे उनसे हाथ मिलाएंगे, तो पोंटिंग ने मजाक में कहा, ‘अगर वे मेरे पास आते हैं, तो हां। मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं है। हमारे बीच एक-दूसरे के खिलाफ काफी इतिहास रहा है। मैंने वास्तव में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में कोचिंग दी है और वे काफी चिड़चिड़े स्वभाव के हैं।’ अपने बयान पर सफाई भी दी, कहा- मैंने कटाक्ष नहीं किया था
यहां पोंटिंग ने कोहली पर अपने पुराने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा- ‘यह किसी भी तरह से उन (कोहली) पर कटाक्ष नहीं था। मैंने वास्तव में यह कहकर उन्हें याद किया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे यहां वापस आने के लिए एक्साइटेड होंगे…अगर आप विराट से पूछें, तो मुझे यकीन है कि वे थोड़ा चिंतित होंगे कि वह पिछले वर्षों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं।’ पोंटिंग ने हालिया बयान पर कहा था- ‘कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है, क्योंकि पिछले 5 वर्षों में यह भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में केवल दो शतक लगा पाया है। उन्होंने इसके साथ ही कहा था कि यह स्टार बल्लेबाज वापसी करने में सक्षम है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती है।’ गंभीर ने कहा था- पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना
गंभीर ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले कहा था- ‘पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है। मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में चिंतित होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चाहे विराट हो या रोहित, मैं किसी को लेकर चिंतित नहीं हूं।’ पढ़ें पूरी खबर ———————————————————– BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल सकते हैं शमी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकते हैं। भास्कर के सूत्रों ने बताया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 34 साल के तेज गेंदबाज को मध्यप्रदेश के खिलाफ 13 नवंबर से इंदौर में होने जा रहे बंगाल के रणजी मैच में खेलने को कहा है। इतना ही नहीं, इस मुकाबले में शमी की फिटनेस को परखने के लिए एक चयनकर्ता को भी भेजा है। पढ़ें पूरी खबर
जब एंकर ने पोंटिंग से पूछा कि अगर वे गंभीर से मिलते हैं, तो क्या वे उनसे हाथ मिलाएंगे, तो पोंटिंग ने मजाक में कहा, ‘अगर वे मेरे पास आते हैं, तो हां। मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं है। हमारे बीच एक-दूसरे के खिलाफ काफी इतिहास रहा है। मैंने वास्तव में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में कोचिंग दी है और वे काफी चिड़चिड़े स्वभाव के हैं।’ अपने बयान पर सफाई भी दी, कहा- मैंने कटाक्ष नहीं किया था
यहां पोंटिंग ने कोहली पर अपने पुराने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा- ‘यह किसी भी तरह से उन (कोहली) पर कटाक्ष नहीं था। मैंने वास्तव में यह कहकर उन्हें याद किया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे यहां वापस आने के लिए एक्साइटेड होंगे…अगर आप विराट से पूछें, तो मुझे यकीन है कि वे थोड़ा चिंतित होंगे कि वह पिछले वर्षों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं।’ पोंटिंग ने हालिया बयान पर कहा था- ‘कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है, क्योंकि पिछले 5 वर्षों में यह भारतीय बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में केवल दो शतक लगा पाया है। उन्होंने इसके साथ ही कहा था कि यह स्टार बल्लेबाज वापसी करने में सक्षम है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती है।’ गंभीर ने कहा था- पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना
गंभीर ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले कहा था- ‘पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना है। मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट के बारे में चिंतित होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चाहे विराट हो या रोहित, मैं किसी को लेकर चिंतित नहीं हूं।’ पढ़ें पूरी खबर ———————————————————– BGT से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल सकते हैं शमी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकते हैं। भास्कर के सूत्रों ने बताया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 34 साल के तेज गेंदबाज को मध्यप्रदेश के खिलाफ 13 नवंबर से इंदौर में होने जा रहे बंगाल के रणजी मैच में खेलने को कहा है। इतना ही नहीं, इस मुकाबले में शमी की फिटनेस को परखने के लिए एक चयनकर्ता को भी भेजा है। पढ़ें पूरी खबर