पौष पूर्णिमा आज:पवित्र नदियों में स्नान, दान-पुण्य और सूर्य पूजा करने की परंपरा, जानिए पौष पूर्णिमा की खास बातें

इस साल मकर संक्रांति पौष मास में नहीं, बल्कि माघ मास की प्रतिपदा पर मनाई जाएगी। आज (13 जनवरी) पौष पूर्णिमा और कल (14 जनवरी) मकर संक्रांति है। इन दोनों ही पर्वों पर सूर्य पूजा, दान-पुण्य, नदी स्नान करने की परंपरा है। आज से प्रयागराज में महाकुंभ भी शुरू हो रहा है। माना जाता है कि पौष पूर्णिमा की सुबह खासतौर पर नदी स्नान और दान-पुण्य किया जाता है। जानिए पौष पूर्णिमा से जुड़ी खास बातें… सूर्य के लिए करें गुड़ का दान