प्यास से बेहाल गिलहरी ने राह चलते परिवार से हाथ हिलाकर पानी मांगा, मिनरल वॉटर की बोतल को मुंह से लगाया तो पूरा पी गई

सोशल मीडिया पर एक गिलहरी का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में गिलहरी काफी प्यासी दिख रही है और एक शख्स से पानी मांग रही है। वह शख्स उसे बोतल से पानी पिलाता है। पानी पीने के बाद गिलहरी वापस लौट जाती है। इस वीडियो को आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है।

ट्विटर साढ़े चार लाख और रेडिट पर 30 लाख लोगों ने देखा वीडियो
ट्विटर पर इस वीडियो को करीब साढ़े चार लाख लोग देख चुके हैं। वहीं रेडिट पर इसे 30 लाख लोगों ने देखा है और 34 हजार अपवोट्स मिले। फिल्म प्रोड्यूसरनिला पांडा ने लिखा, गिलहरी को इस तरह देखकर मेरा दिल टूट गया। शुक्र है उसे पानी तो मिला।

######

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Thirsty Squirrel Asking For Water Melts Hearts video viral