हरियाणा में 122 दिनों में शुक्रवार को रिकॉर्ड 795 कोरोना संक्रमित मिले। राहत की बात यह है कि पीजीआई रोहतक में कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया। तीन लोगों को वैक्सीन दी गई, उन्हें कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दवा के सफल ट्रायल कि खबर जनता को दी। अलबत्ता कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने एनसीआर की सीमाओं को सील करने की योजना तैयार की है। जल्द ही अमलीजामा पहनाया जा सकता है।
- पिछले 24 घंटों में संक्रमितों में रिकार्ड तोड़ इजाफा हुआ। हालांकि इसी बीच 533 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे। वहीं 5 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। 76 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 59 मरीजों की सांसें अॉक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो तो 17 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। राहत की बात यह है कि पिछले एक सप्ताह से रिकवरी रेट 75 फीसद के पार स्थिर बना हुआ है। इसके साथ ही दोगुने मामलों की अवधि 22 दिन पर पहुंच गई है और मृत्युदर में 0.2 फीसद की गिरावट आई है।
- 17 जिलों में 795 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 24797 पर पहुंच गया। इसमें 18718 मरीज ठीक होकर लौट चुके हैं, जबकि 5752 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। नए सबसे मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 160, रेवाड़ी में 156, गुड़गांव में 133, सोनीपत में 69, नारनौल में 57, नूंह में 43, हिसार में 39, पंचकूला में 26, झज्जर में 25, करनाल में 24, पानीपत में 15, पलवल में 12, सिरसा में 10, कुरुक्षेत्र में 9, यमुनानगर में 6 तथा कैथल में एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही फरीदाबाद में 135, गुड़गांव में 121, रेवाड़ी में 111, करनाल में 47, झज्जर में 31, नूंह में 19, पलवल में 16, सिरसा में 11, यमुनानगर में 10, भिवानी व नारनौल में 8-8, हिसार में 7, पानीपत, फतेहाबाद तथा कैथल में 3-3 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं गुरुग्राम व नूंह में 2-2 तथा पलवल में एक मरीज ने दम तोड़ा।
- स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 424692 पर पहुंच गया है, जिसमें 393627 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6268 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.93 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 75.48 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 22 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 16753 पर पहुंच गया है। कोरोना से 327 मौतों से मृत्युदर 1.32 फीसद पर पहुंच गई है।
अब तक 327 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 327 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 239 पुरूष और 88 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 112, फरीदाबाद में 104, सोनीपत में 24, रोहतक में 16, पानीपत में 10, करनाल में 8-8, हिसार व पलवल में 7-7, नूंह, अंबाला व रेवाड़ी में 6-6, भिवानी व झज्जर में 5-5, जींद में 4, यमुनानगर में 2 तथा फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।