प्रदेश में 2526 नए केस आए, कुल आंकड़ा 93 हजार के पार, 19 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दर से पॉजिटिव रेट में 0.5 फीसद का इजाफा हुआ है, जबकि दोगुने मामलों की अवधि एक दिन नीचे खिसककर 29 से 28 दिन पर आ गई है। हालांकि, पॉजिटिव रेट 77 फीसद के पर स्थिर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में 2526 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 93 हजार को पार कर गया। हालांकि, 1874 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जबकि, 19 की मौत हो गई। वहीं 319 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 276 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 43 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 93 हजार 641 मरीज संक्रमित मिले हैं। इसमें से 72 हजार 587 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं और 20 हजार 79 केस एक्टिव हैं।

इन जिलों में आए नए मरीज
रविवार को सबसे ज्यादा गुड़गांव में 339, फरीदाबाद में 298, करनाल में 295, अंबाला में 182, सोनीपत में 167, पानीपत में 115, रोहतक में 142, कुरुक्षेत्र में 130, हिसार में 126, पंचकूला में 120, रेवाड़ी में 81, यमुनानगर में 79, भिवानी में 76, नारनौल में 64, सिरसा व जींद में 50-50, कैथल में 44, फतेहाबाद में 35, पलवल में 30, झज्जर में 28, चरखी-दादरी में 25 तथा नूंह में 10 संक्रमित मिले।

इन जिलों में ठीक हुए मरीज
इसके साथ ही फरीदाबाद में 328, गुड़गांव में 273, कुरुक्षेत्र में 199, रेवाड़ी में 129, अंबाला में 102, सोनीपत में 91, पानीपत में 90, करनाल में 88, पंचकूला में 73, यमुनानगर में 63, भिवानी में 56, सिरसा व हिसार में 55-55, नारनौल में 45, कैथल में 44, रोहतक में 43, झज्जर में 35, पलवल व नूंह में 32-32, फतेहाबाद में 26 तथा चरख-दादरी में 15 मरीज ठीक होकर घर लौटे।

इन जिलों में मरीजों की हुई मौत
वहीं करनाल में 4, फरीदाबाद व अंबाला में 3-3, गुड़गांव, रोहतक, भिवानी व यमुनानगर में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र में एक मरीज ने दम तोड़ा।

ये है प्रदेश की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1490034 पर पहुंच गया है, जिसमें 1389712 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6681 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.31 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 77.52 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 28 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 58 हजार 778 पर पहुंच गया है। कोरोना से 975 (पुरूष 683 व महिला 92) मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


कोरोना जांच के लिए व्यक्ति का सैंपल लेते हुए डॉक्टरों की टीम।