सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर सोमवार को 91 साल की हो गईं। उनका जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर पर हुआ था। वे पांच भाई-बहनों के बीच सबसे बड़ी हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई गणमान्य लोगों और सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘आदरणीय लता दीदी से बात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। लता दीदी देशभर में जाना-पहचाना नाम है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे हमेशा उनका स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहता है।’
अमित शाह ने त्रिवेणी का अद्भुत संगम बताया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लता दीदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘स्वर, संस्कार और सादगी की अद्भुत संगम आदरणीय लता मंगेशकर दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। आपने संगीत की उच्चतम परंपराओं एवं मूल्यों को स्थापित कर अपनी मधुर वाणी से दुनिया भर में मिठास भरी है। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हो ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं।’
##
धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर कर बधाई दी
वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने लता जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए फिल्म ‘चुपके-चुपके’ में उनके गाए एक गीत का वीडियो शेयर किया। जिसमें खुद धर्मेंद्र भी दिखाई दे रहे हैं।
##
कंगना रनोट ने कर्मयोगी बताया
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी सोशल मीडिया के जरिए लता दीदी को बधाई दी। कंगना ने लिखा, ‘महान लता मंगेशकर जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। कुछ लोग जो कुछ भी करते हैं एक मन से और पूरी तरह ध्यान लगाकर करते हैं। जिसकी वजह से ना केवल वे उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं बल्कि उस काम का पर्याय भी बन जाते हैं। ऐसी ही एक शानदार कर्मयोगी को मेरा नमन।’
##
रितेश देशमुख ने मराठी में दी बधाई
रितेश ने अपने संदेश में लिखा, ‘आदरणीय लता मंगेशकर जी आपको जन्मदिन की लाखों बधाइयां! भगवान आपको प्रचुर मात्रा में अच्छे स्वास्थ्य और जीवन का आशीर्वाद दे’।
##
साइना नेहवाल ने भी किया विश
##
मीका सिंह ने भी दीदी को दी बधाई
##