प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 (एनईपी) के तहत “21वीं सदी में स्कूली शिक्षा’ पर आयोजित सम्मेलन को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। शिक्षा मंत्रालय “शिक्षा पर्व’ के एक हिस्से के रूप में दो दिवसीय सम्मेलन गुरुवार से अायाेजित कर रहा है। शिक्षकों को सम्मानित करने और नई शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने के लिए 8 सितंबर से 25 सितंबर तक शिक्षा पर्व मनाया जा रहा है। इसमें नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर विभिन्न वेबिनार, वर्चुअल सम्मेलन और सभाएं आयोजित की जा रही हैं।